/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/08/MP-News-28.webp)
हाइलाइट्स
कुंडम गांव कहलाएगा ‘कुण्डेश्वर धाम’
'कूंची' का नाम बदलकर 'चंदनगढ़' रखा
कुड़िया का नाम बदलकर ‘कर्णपुर’ किया
जबलपुर से अमित सोनी की रिपोर्ट....
MP News: मध्य प्रदेश में तीन गांवों के नाम बदल गए हैं। आपको बता दें कि जबलपुर जिले के कुंडम गांव का नाम बदलकर ‘कुण्डेश्वर धाम’ रख दिया है।
सतना के गांव 'कूंची' का नाम बदलकर 'चंदनगढ़' और रामपुर बघेलान के कुड़िया का नाम बदलकर ‘कर्णपुर’ कर दिया है। इसको लेकर राज्य शासन ने अधिसूचना भी जारी की है।
इन गांवों के बदले नाम
आपको बता दें कि प्रदेश में तीन गांवों के नामों को बदला गया है। राज्य शासन की तरफ से जबलपुर जिले के गांव कुंडम का नाम बदलकर ‘कुण्डेश्वर धाम’ कर दिया है।
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/MP-News-1-9-617x559.webp)
सतना जिले के कूंची गांव का नाम ‘चंदनगढ़’ कर दिया है और रामपुर बाघेलान तहसील के गांव कुड़िया का नाम बदलकर ‘कर्णपुर’ कर दिया है।
https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1818187773771153858
राजस्व विभाग ने इसका नोटिफिकेशन भी जारी किया है।
ये खबर भी पढ़ें:
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें