MP News: आज पूरे देश में विजयादशमी का त्योहार बड़ी धूमधाम से मनाया जा रहा है और जगह-जगह रावण के पुतलों का दहन किया जाएगा। ऐसे में मध्य प्रदेश में एक गांव ऐसा भी है जिसका नाम ही रावण है और यहां दशहरे पर रावण की भव्य पूजा-आरती की जाती है। ये गांव प्रदेश के विदिशा जिले में है जिसे देखने दूर-दूर से लोग आते हैं।
कई लोगों ने बनवाया रावण का टैटू
रावण गांव में रहने वाले लोग शरीर पर टैटू गुदवाकर जय लंकेश, जय रावण बाबा लिखवाते हैं। यहां के लोगों के वाहनों, मकानों और दुकानों पर भी जय लंकेश, जय रावन लिखा होता है। रावण गांव में दशहरा के मौके पर रावण की पूजा की जाती है और विशाल भंडारे का आयोजन किया जाता है।
इस गांव के लोग अपने आप को रावण का वंशज मानते हैं। गांव के लोगों की रावण के प्रति भक्ति देखकर लोग आश्चर्यचकित हो जाते हैं। यहां गांव के स्कूल, ग्राम पंचायत पर भी रावण लिखा हुआ है।
गांव का नाम क्यों रखा गया रावण
रावण बाबा मंदिर के पुजारी पंडित नरेश तिवारी ने बताया कि उत्तर दिशा में तीन किमी दूरी पर एक पहाड़ी है। ऐसी मान्यता है कि इस पहाड़ी पर प्राचीन काल में बुद्ध नामक एक राक्षस रहा करता था जो रावण से युद्ध करने की इच्छा रखता था।
जब वह युद्ध करने लंका पहुंचता तो लंका की चकाचौंध देख उसका क्रोध शांत हो जाता था। तब रावण ने कहा कि तुम कहीं मेरी एक प्रतिमा बना लेना और उसी से युद्ध करना। तब से यह प्रतिमा बनी हुई है।
ये भी पढ़ें:
MP Elections 2023: निशा बांगरे का इस्तीफा स्वीकार, कांग्रेस आमला से बदल सकती है प्रत्याशी
MP Bhopal News: कन्याभोज के नाम पर भोपाल से अगवा दोनों बच्चियां बरामद, शनिवार को हुई थी किडनैप
MP Weather News: मध्य प्रदेश में बदला मौसम का मिजाज, 12.8 डिग्री तक पहुंचा पारा
MP News, Ravan Village in MP, Ravan Village, Ravan Pooja, Ravan Village Vidisha MP, Dussehra News, एमपी समाचार, एमपी में रावण गांव, रावण गांव, रावण पूजा, रावण गांव विदिशा एमपी, दशहरा समाचार