MP News: मध्य प्रदेश के दमोह जिले के मुहन्ना गांव में एक अजीबो गरीब (MP News) बीमारी का मामला सामने आया है। दमोह में रहने वाली 18 साल की कृष्णा नाम की युवती के शरीर पर चाकू से कटने के निशान अपने आप बन रहे हैं, वो चीखती है, चिल्लाती है, उसके घावों से खून भी बहता है जिससे वह बेहोश हो जाती है।
लेकिन, कृष्णा के शरीर पर चाकू के घाव कैसे बन रहे हैं ये अब भी गुत्थी बना हुआ है। लोग अलग-अलग दावे कर रहे हैं। कोई इसको भूत-प्रेत से जोड़कर देख रहा है तो दूसरा इसको समझने में लगा हुआ है।
लड़की का दावा आदमी मारता है
इसपर पीड़ित युवती कृष्णा के मुताबिक, उसे एक लंबा आदमी (MP News) दिखाई देता है, जिसने अपने शरीर पर लंगोट पहना होता है और वो उसे कहता है कि अब तुम्हारी जिंदगी के महज 9 दिन बचे हैं। साथ ही अपने आप उसके पैर, हाथ, कमर में अचानक चाकू से काटे जाने का निशान आ जाते हैं और उनसे खून भी बहने लगता है। बता दें कि अब तक पीड़ित युवती को 20 दिन में 100 से अधिक चाकू से काटे जाने के घाव उसके शरीर पर बन चुके हैं।
पूरे गांव में दहशत
इसपर पीड़ित युवती कृष्णा (MP News) के पिता मुन्ना का कहना है कि शुरुआत में तो हमने हमारी बेटी की बात पर यकीन नहीं किया था और चोट कैसे आती है इसपर हमने नजर रखनी शुरू कर दी थी। अब उसके साथ सबसे सामने ही यह घटना होने लगी थी। सबके सामने उसके शरीर पर चाकू से कटने और घाव से खून बहने लगा था। इसके बाद पूरा गांव और परिवार के बीच दहशत बनी हुई।
सरपंच ने कहा हैरान करने वाली बात
वहीं, इस घटना पर गांव के सरपंच (MP News) का कहना है कि कृष्णा के हाथ और पैर पर अचानक घाव आ रहे हैं। साथ ही अब तक लड़की ने जो कुछ भी बताया है, वो हैरान कर देने वाला है।
थाना प्रभारी ने तहसीलदार को किया सूचित
गैसाबाद थाना प्रभारी विकास सिंह चौहान (MP News) ने भी स्वयं इसका संज्ञान लिया और बताया कि घटना की अब तक कोई प्राथमिकी दर्ज नहीं करवाई गई है, लेकिन यह मामला हमारे संज्ञान में आ चुका है। मैंने इस मामले के संबंध में तहसीलदार को अवगत कराया है।
पीड़ित युवती को जल्द इलाज के लिए हॉस्पिटल ले जाया जाएगा। मैंने भी सुना है कि युवती के शरीर पर अपने आप चोट के निशान आ जाते हैं, लेकिन कौन है इसकी जानकारी अभी तक किसी को नहीं है।
5 बार सांप ने कांटा
आपको बता दें कि इस मामले में एक और हैरान करने वाली बात सामने आई है। दरअसल, 18 वर्षींय युवती कृष्णा (MP News) को अब 5 बार जहरीला सांप काट चुका है। परिवार वालों और ग्रामीणों ने जानकारी दी कि पिछले पांच साल में युवती को पांच बार सांप ने काटा है।
उसे दो बार घर में सांप ने डसा है और तीन बार खेत में काम दौरान उसको सांप काटा। हालांकि, जहरीले सांप के काटने के बाद परिजन उसे इलाज के लिए सरकारी हॉस्पिटल ले जा चुके हैं, हर बार कृष्णा सुरक्षित बच गई।
ये भी पढ़ें- MP News: प्रदेशभर में 5 करोड़ 50 लाख पौधे लगाएगी मोहन सरकार, नमामि गंगे अभियान के तहत लिया फैसला
ये भी पढ़ें- जबलपुर में No Flight Day: हवाई सेवा को लेकर आंदोलन, विमान कंपनी को दी जाएगी चेतावनी; जाने पूरा मामला