/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/06/notice.jpg)
भोपाल। मध्य प्रदेश मानवाधिकार आयोग (एमपीएचआरसी) ने सोमवार को ‘‘इंटरनेशनल ह्यूमन राइट्स कमीशन’’ कहने वाली एक संस्था के खिलाफ कार्रवाई करने और आठ अक्टूबर तक इस मामले में रिपोर्ट सौंपने के लिए जबलपुर के पुलिस अधीक्षक को कहा है। आयोग के जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि जबलपुर निवासी एस. सी. बटालिया द्वारा इस तथाकथित आयोग की शिकायत के बाद एमपीएचआरसी के अध्यक्ष न्यायमूर्ति नरेंद्र कुमार जैन ने यह निर्देश दिया है। उन्होंने शिकायतकर्ता के हवाले से बताया कि इस संस्था की जबलपुर इकाई ने अपनी कार्यकारिणी समिति की घोषणा करने के लिए एक पत्रकार वार्ता आयोजित की थी और यह मानवाधिकार आयोग के नाम का दुरुपयोग कर रही है। उन्होंने कहा कि 24 अगस्त 2017 को एमपीएचआरसी ने मानवाधिकार आयोग के नाम के दुरुपयोग का संज्ञान लिया और प्रदेश के संभागीय आयुक्तों, कलेक्टरों और पुलिस अधीक्षकों को इस तरह के फर्जी आयोगों पर अंकुश लगाने का निर्देश दिया है।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें