/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/Og155DYx-Ujjain-News-4.jpg)
MP News: छतरपुर में रेप पीड़िता और उसके परिवार पर फायरिंग (MP Chhatarpur Rape And Firing Case) करने वाले आरोपी ने आज सुसाइड कर लिया है। आरोपी ने खुद पुलिस को फोन कर अपनी लोकेशन बताई थी और खुद को गिरफ्तार करने के लिए कहा था। आरोपी भोला अहिरवार ने सोशल मीडिया पर शेयर की सरेंडर की पोस्ट में पुलिस पर पैसे लेकर केस दर्ज करने का गंभीर आरोप भी लगाते हुए लिखा एसपी मुझे इस पते पर आकर पकड़ लो। जैसे ही पुलिस वहां पहुंची उसने खुद को गोली मार ली।
https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1843586977817604546
पोस्ट शेयर कर पुलिस पर लगाया आरोप
रेप पीड़िता के घर पहुंचकर ताबड़तोड़ फायरिंग करने वाले आरोपी भोला अहिरवार ने अपने फेसबुक पेज पर सरेंडर करते हुए पोस्ट शेयर की थी। इस पोस्ट में उसने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं। भोला ने पोस्ट में लिखा कि उसने रेप नहीं किया था पुलिस ने उसके खिलाफ पैसे लेकर केस दर्ज किया है। 20 हजार के इनामी बदमाश भोला अहिरवार ने पुलिस को अपना पता भी दिया और पकड़ने की अपील की। जिसके बाद से पुलिस उसकी तलाश करते हुए बताए हुए पते पर पहुंची।
खुद की कनपटी पर मारी गोली
सागर रेंज के आईजी प्रमोद वर्मा ने बताया कि पुलिस आरोपी की लोकेशन पर पहुंची और उसे पकड़ने की तैयारी कर रही थी, लेकिन आरोपी ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने जवाबी फायरिंग की, जिससे आरोपी घबरा गया और उसने खुद की कनपटी पर गोली मार ली, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
पीड़िता और उसके परिवार पर फायरिंग कर हुआ था फरार
सोमवार सुबह आरोपी भोला अहिरवार ने अवैध हथियार से नाबालिग पीड़िता के घर में घुसकर मारपीट की। राजीनामे का दबाव बनाने पर पीड़िता के दादा ने विरोध किया, तो आरोपी ने उन्हें गोली मार दी, जिससे उनकी मौत हो गई। आरोपी ने पीड़िता को भी गोली मारी और फरार हो गया। पीड़िता का चाचा भी घायल हुआ। दादा की मौत हो गई, जबकि नाबालिग और चाचा का इलाज चल रहा है।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें