Advertisment

MP News: सौरभ उर्फ सलीम के पिता की ये बातें सुनकर आपके पैरों तले खिसक जाएगी जमीन

HUT के प्रमुख सरगना आतंकी सलीम के पिता ने बड़े खुलासे किए हैं। जिसे सुनकर आपके पैरों तले जमीन खिसक जाएगी। आपको बता दें सलीम पहले सौरभ जैन था। जो जाकिर नाइक की तकरीरें सुनकर धर्म परिवर्तन कर मुसलमान बन गया।

author-image
Preeti Dwivedi
MP News: सौरभ उर्फ सलीम के पिता की ये बातें सुनकर आपके पैरों तले खिसक जाएगी जमीन

रिपोर्ट। दीपक द्विवेदी

भोपाल। MP News: HUT के प्रमुख सरगना आतंकी सलीम के पिता ने बयान देते हुए बड़े खुलासे किए हैं। जिसे सुनकर आपके पैरों तले जमीन खिसक जाएगी। आपको बता दें सलीम पहले सौरभ जैन था। जो जाकिर नाइक की तकरीरें सुनकर धर्म परिवर्तन कर मुसलमान बन गया।

Advertisment

MP Board 5th 8th Result 2023: 24 घंटे बाद भी न​हीं देख पा रहे रिजल्ट, राज्य शिक्षा केंद्र का पोर्टल बंद

क्या कहा सौरभ जैन के पिता ने सुनें —

सौरभ जैन के पिता अशोक जैन ने सौरभ MP News: को लेकर बड़े खुलासे किए हैं। बंसल न्यूज Bansal News संवाददाता दीपक द्विवेदी द्वारा खास बातचीत में उन्होंने बताया कि सौरभ इस्लाम का विशेषज्ञ हो गया था। उसने सुरभि अग्रवाल से लव मैरिज की थी। सुरभि भोपाल के रातीबड़ स्थित एक कॉलेज में रजिस्ट्रार और सौरभ प्रोफेसर था। वह कॉलेज में डॉ.कमाल के संपर्क आया था। जिसके बाद उसके विचार में परिवर्तन आया था।

MP News: सौरभ से बने HUT आतंकी सलीम का जाकिर नाइक कनेक्शन, पिता ने लिखा था केंद्र को पत्र

Advertisment

इस्लाम का प्रचारक था लेकिन आतंकवादी नहीं था —

पिता के बताए अनुसार सौरभ इस्लाम का प्रचारक था, पर आतंकवादी गतिविधियों में शामिल नहीं था। बरखेड़ी मे करीब 11 वर्ष पहले कई हिंदुओं को कलमा पढ़ाकर मुस्लिम बनाया गया था। सौरभ खुद तो कन्वर्ट हुआ ही, दूसरो को भी कन्वर्ट कराता था।

इस वक्त हुआ परिवार वालों को श​क —

सौरफ उर्फ सलीम के पिता अशोक जैन के बताए अनुसार उन्हें सौरभ पर तब शक हुआ, जब 2016 में बहनों से उसने राखी नहीं बंधवाई थी। इसके बाद जब एक बार परिवार जैन मंदिर गया तो उसमें मंदिर में जाने से इंकार ​कर दिया।

घर वालों पर भी बनाता था दबाव —

जानकारी के अनुसार सौरभ घर वालों पर भी मजहब बदलने का दबाव बनाता था। सौरभ के हैदराबाद जाने के बाद उनकी सौरभ से कभी बातचीत ही नहीं हुई।

Advertisment

कहता था सत्य की खोज कर रहा हूं —

आपको बता दें पिता जब उससे घंटों तक कमरे में बंद रहने की पूछते थे तो वह कहता था सत्य की खोज कर रहा है। सौरभ इस्लाम से जुड़ी किताबें पढ़ता था। जो उसे डॉ.कमाल ने दिलाई थीं।

धीरे—धीरे बदले सबके नाम —

आपको बता दें सौरभ शादी के बाद अपनी पत्नी को (MP News)प्यार से मानसी कहता था, लेकिन मुस्लिम धर्म अपनाने के बाद बीवी का नाम बदलकर रेहाला कर दिया। सौरभ के बच्चों के नाम बदलने को लेकर भी पिता ने बड़ी बात बताई है। उन्होंने पहले सौरभ के दो बच्चों के नाम अनुनय और वत्सल रखा था, लेकिन एक बार जाकिर नाइक के सेंटर से उनके घर पर एक चिट्ठी पहुंची थी। जिसमें बच्चों के नाम स्माइल और यूसुफ होने की बात लिखी थी। प्रॉफेसर कमाल एक बार बैरसिया में सौरभ के घर भी आया था।

ताकिर नाइक के कनेक्शन की होगी जांच —

HUT सरगना सलीम के जाकिर नाइक से कनेक्शन की जांच होगी। इस बात की जानकारी गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा द्वारा की गई है। उन्होंने कहा है कि जाकिर नाइक एंगल की जांच ATS करेगी। CM शिवराज ने कहा एमपी में लवजिहाद और धर्म परिवर्तन के मामलों में सरकार सख्त है।

Advertisment

MP Weather: फिर लौटने वाली है बेमौसम बारिश, एमपी के इन जिलों के लिए यलो अलर्ट

MP Breaking News cm shivraj MP news narottam mishra mp nia raid MP ATS Raid
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें