भोपाल। MP News Mama ki Thali:गरीबों के लिए चलाई जा रही दीनदयाल रसोई के तहत आज नई शुरूआत करते हुए चलित दीनदयाल रसोई का शुभारंभ किया। इस अवसर पर सीएम शिवराज ने कहा कि इस चलित योजना से गरीबों को भोजन मिलने से आत्मा तृप्त होगी। गरीब लोगों को, मजदूरों, दरिद्र भाई बहनों, छोटे—छोटे भाई बहनों का सस्ता और गुणवत्ता पूर्व भोजन मिलेगा।
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने दीनदयाल चलित रसोई केंद्र का किया लोकार्पण | CM Shivraj Singh Chouhan
.#cmshivrajsinghchouhan #mpnews #MadhyaPradeshElection2023 #bhopal #BREAKING pic.twitter.com/3odybvvyFO— Bansal News (@BansalNewsMPCG) October 7, 2023
इस योजना के लिए उन्होंने नगर विकास विभाग के भूपेंद्र सिंह, ओपी भदौरिया के साथ विभाग के सभी लोगों का धन्यवाद दिया। सीएम शिवराज पीथमपुर और मंडीदीप में 1-1 चलित रसोई केंद्र की शुरूआत की। आपको बता दें दीनदयाल रसोई केंद्र के माध्यम से गरीबों को 5 रुपए में मामा की थाली के माध्यम से खाना मिलेगा।
इन शहरों से शुरूआत
आज से मध्यप्रदेश के चार शहरों में दीनदयाल चलित रसोई केंद्र की शुरूआत हो रही है। मध्यप्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान इसकी शुरूआत करेंगे। इसमें भोपाल में 3, इंदौर में 4 चलित रसोई केंद्र शुरू होंगे। तो वहीं ग्वालियर और जबलपुर में 2-2 केंद्रों की शुरूआत की जाएगी।
आज सीएम शिवराज सिंह चौहान करेंगे शुभारंभ
मध्यप्रदेश के चार शहरों से इनकी शुरूआत हो रही है। पीथमपुर और मंडीदीप में 1-1 चलित रसोई केंद्र शुरू होगी। इसमें 5 रुपये प्रति थाली भोजन मिलेगा। इसका समय सुबह 10 से दोपहर 3 बजे तक का रहेगा।
इस दिन से हुई थी दीनदयाल रसोई योजना की शुरूआत
गरीबों के लिए दीन दयाल योजना की शुरूआत करीब साढ़े छह साल पहले 7 फरवरी 2017 को दीनदयाल रसोई योजना हुई थी। इसमें वर्तमान में प्रदेश में कुल 166 रसोई केंद्रों का संचालन किया जा रहा है। तो वहीं 68 नगरीय निकायों में भी रसोई केंद्र शुरू करने की योजना हो चुकी है।
MP News, Mobile Deendayal Kitchen Center will start running from today, mama ki thali,mama ki thali in hindi, deendayal chalit rasoi kendra in hindi, hindi news, 5 rupee me mama ki thali, mp news in hindi, mp breaking news, bansal news, Deen Dayal Antyodaya Rasoi Yojana, Deen Dayal Antyodaya Rasoi Yojana in hindi,चलित दीनदयाल रसोई केंद्र, दीनदयाल रसोई केंद्र, मामा की थाली, दीन दयाल अंत्योदय रसोई योजना