Advertisment

MP: एक नंबर के ग्रेस के साथ विधायक ने पास की 10वीं की परीक्षा, ओपन बोर्ड से दिया था एग्जाम

MP: एक नंबर के ग्रेस के साथ विधायक ने पास की 10वीं की परीक्षा, ओपन बोर्ड से दिया था एग्जामMP News MLA Rambai passed 10th exam with one number grace from open board

author-image
Sonu Singh
Devendra Chaurasia Murder Case: विधायक रामबाई ने पति से की अपील, कहा जहां भी हैं सरेंडर कर दें

Image Source:Twitter@ANI

भोपाल: दमोह के पथरिया से बसपा विधायक रामबाई ने आखिरकार 10वीं की परीक्षा पास कर कर ली है। हालांकि उन्होंने यह सफलता एक नंबर ग्रेस से हासिल की है। राजनीति की परीक्षा पास करने वाली रामबाई ने इस बार ओपन बोर्ड से 10वीं की परीक्षा दी थी।

Advertisment

रामबाई को उनकी बेटी ने परीक्षा की तैयारी कराई थी। रामबाई ने भी एक छात्र की तरह परीक्षा दी। अब वो परीक्षा में पास भी हो गई, लेकिन विज्ञान विषय को समझ नहीं पाई और 1 नंबर से चूक गई थीं, हालांकि अब विज्ञान में एक नंबर का ग्रेस लगा और वो 10वीं में पास हो गईं।

32 से 33 साल पहले छोड़ दी थी पढ़ाई
रामबाई ने 8वीं तक की पढ़ाई की थी। विधायक रामबाई परिहार की बेटी ने उनका हौसला बढ़ाया। रामबाई ने परीक्षा फॉर्म भरते वक्त कहा था कि उनकी बेटी ही उनकी शिक्षक है।

परीक्षा के समय गनमैन भी दरवाजे पर रहा था तैनात
दिसबंर 2020 में रामबाई परीक्षा देती नजर आईं थी। इस दौरान विधायक का गनमैन भी रूम के दरवाजे पर तैनात रहा था। गौरतलब है कि मध्य प्रदेश के दमोह जिले के पथरिया से बसपा विधायक रामबाई 8वीं की परीक्षा में उत्तीर्ण हैं। अब वह 10वीं और 12वीं की परीक्षा उत्तीर्ण करना चाहती हैं। इसलिए वे आगे की पढ़ाई जारी रखने के लिए परीक्षा दी। आखिरकार उन्होंने 10वीं पास भी कर ली।

Advertisment

Bansal Group Bansal News MP CG Breaking News CG Breaking News MP Breaking News madhya pradesh bansal bhopal news bansal mp news bansal mp today news bansalnews mp news in hindi bhopal MP MP news Damoh Sagar MLA Rambai MLA Rambai 10th MLA Rambai passed MLA Rambai passed 10th exam one number grace open board open board exam Rambai passed
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें