MP News : मध्यप्रदेश में बीते 17 नवंबर को विधानसभा की 230 सीटों पर चुनाव हुए थे। जिनके परिणाम आगामी 3 दिसंबर को आने वालें हैं।
लेकिन चुनावों के परिणामों से पहले कांग्रेस छोड़ कर आए वाले सचिन बिरला और बीजेपी से बगावत करने वाले नारायण त्रिपाठी को बड़ा झटका लगा है।
परिणामों से पहले ही सचिन बिरला और नारायण त्रिपाठी की विधायकी चली गयी है।
विधानसभा सचिवालय ने लिया बड़ा फैसला
विधानसभा सचिवालय के इस फैसले के बाद नोटिफिकेशन जारी किया गया है। विधानसभा सचिवालय की जारी नोटिफिकेशन के अनुसार परिणाम आने तक दोनों ही विधानसभा क्षेत्र में खाली रहेंगे।
बता दें हाल ही में हुए विधानसभा चुनाव में दोनों ही नेता चुनावी मैदान में उतरे थे।
विधानसभा अध्यक्ष ने नहीं की थी सदस्यता खत्म
सचिन बिरला ने मुख्यमंत्री शिवराज की मौजूदगी में करीब डेढ़ साल पहले बीजेपी का दामन थामा था। लेकिन सचिन बिरला की विधानसभा की सदस्यता समाप्त नहीं हुई थी।
जिसके बाद कांग्रेस द्वारा विधानसभा अध्यक्ष से सचिन बिरला की सदस्यता खत्म करने की मांग की गई थी। सूत्रों के मुताबिक विधानसभा अध्यक्ष ने नियमों का हवाला देकर सचिन बिरला की सदस्यता खत्म नहीं की थी।
बीजेपी पार्टी की सदस्यता न लेने के कारण सचिन बिड़ला को विधानसभा की सदस्यता नहीं दी गई थी।
भाजपा से टिकट न मिलने पर दिया था इस्तीफा
भाजपा से बगावत करके विंध्यजनता पार्टी बनाने वाले विधायक नारायण त्रिपाठी को चुनावों में टिकट नहीं मिलने के कारण विधायक ने आचार संहिता लागू होने से कुछ दिनों पहले ही इस्तीफा दे दिया था।
बता दें की नारायण त्रिपाठी मैहर विधानसभा से विधायक थे। जो काफी समय से विंध्य क्षेत्र में पार्टी से अलग हटकर कार्य कर रहे थे।
ये भी पढ़ें:
MP Election 2023, सचिन बिरला, नारायण त्रिपाठी, MP POLITICAL NEWS, mp political hindi news, Assembly membership ended, MP News