Advertisment

मऊगंज चोटी उखाड़ने का मामला: SP बोलीं- ब्राम्हण की थाने में नहीं उखाड़ी गई चोटी, CCTV फुटेज में दिखाई दी

MP News: ब्राम्हण की चोटी उखाड़ने का मामला, SP बोलीं- थाने में नहीं उखाड़ी गई चोटी, थाने के CCTV में दिखाई दी

author-image
Preetam Manjhi
MP-News

MP News: मऊगंज थाने में एक ब्राम्हण की चोटी उखाड़ने के मामले में बड़ा अपडेट सामने आया है। SP ने पुलिस पर सभी आरोपों को गलत बताया है। SP रचना ठाकुर ने ये दावा करते हुए कहा कि जब मामले की जांच के लिए जब थाने में लगे CCTV कैमरों में फुटेज चेक किए गए, तो फोटो में ये साफ-साफ दिखाई दे रहा है कि युवक की चोटी थाने में नहीं उखाड़ी गई।

Advertisment

https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1835985799562604843

SP ने पुलिस पर लगे आरोपों को बताया गलत

SP ठाकुर ने कहा कि मामले की निष्पक्ष जांच कराई जा रही है। जब CCTV फुटेजों को खंगाला गया, तो शाहपुर पुलिस पर लगे आरोप गलत निकले।

कैमरे में साफ-साफ दिख रहा है कि पुलिस जब युवक को लेकर अदालत के लिए निकली थी, तब भी उसके सिर पर चोटी थी। इसके अलावा मेडिकल रिपोर्ट जब सामने आई तो पाया गया कि युवक को जो चोटें लगी है, वे 24 घंटे पहले की हैं।

मामले में पुलिस ने 40 लोगों के खिलाफ दर्ज की थी FIR

दरअसल, रविवार को मऊगंज में शाहपुर (MP News) पहाड़ी गांव में सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई थी। घटना के बाद परिजनों ने नाराज होकर हत्या के आरोप लगाते हुए शव को सड़क पर रखकर जाम लगा दिया था। इसके बाद पुलिस ने एक्शन लेते हुए मामले में करीब 40 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की थी, जिसमें पीड़ित युवक नरेंद्र मिश्रा भी शामिल था।

Advertisment

पीड़ित युवक ने आरोप लगाते हुए कहा कि रविवार की रात 11 बजे पुलिस वाले मुझे उठाकर थाने ले गए। वहां मुझे पट्टे से पीटा। इसके बाद मेरी चोटी उखाड़ दी और जनेऊ भी तोड़ दिया।

MP-News

कांस्टेबल निलंबित, TI लाइन अटैच

घटना के बाद ग्रामीण और ब्राम्हण समाज के लोगों ने नाराजगी जाहिर करते हुए सोमवार को SP ऑफिस जाकर प्रदर्शन किया। इसके साथ ही पुलिसकर्मियों पर आरोप भी लगाते हुए दोषियों पर कार्रवाई कर सजा की मांग की। कार्रवाई नहीं होने पर 14 अक्टूबर से आमरण अनशन की चेतावनी भी दी थी।

मामले की जांच SP रचना ठाकुर ने ASP अनुराग कुमार पांडे को सौंपी थी। इसके साथ ही कांस्टेबल विवेकानंद यादव को सोमवार रात को ही सस्पेंड कर दिया था। वहीं दूसरे दिन मंगलवार को शाहपुर TI बीसी सिंह को भी लाइन अटैच कर दिया और थाने का प्रभार ASI अजय पांडे को दे दिया।

Advertisment

पीड़ित ने कही थी गोली मारने की बात

पीड़ित ने बताया कि शराब भरकर जा रही एक बोलेरो गाड़ी ने 4 लोगों को टक्कर मार दी थी, जिसमें एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई थी, वहीं 3 लोग घायल हो गए थे। घटना के बाद युवक के परिजनों ने शव को सड़क पर रखकर प्रदर्शन किया और जाम लगा दिया। उस समय मैं भी वहं पहुंचा था।

इसके बाद रात 11 बजे पुलिस वाले मुझे उठाकर थाने ले गए और मेरे साथ मारपीट की। उस वक्त मौके पर डायल 100 का ड्राइवर और अन्य 2 लोग, जिनका नाम सोनू खान और हारूल था।

मारपीट करने के बाद पुलिस वाले मुझे मेडिकल के लिए ले गए थे, लेकिन मेडिकल नहीं होने के कारण वापस लोटकर आ रहे थे। इसी दौरान पुलिस वालों (MP News) ने बीच रास्ते में नदी के पास गाड़ी रोकी और किसी राहुल दादा का नाम लेते हुए कहा था कि इसे गोला मार दो।

Advertisment

ये खबर भी पढ़ें: MP के मुख्य सूचना आयुक्त बने विजय यादव: राज्यपाल ने तीन सूचना आयुक्तों को भी दिलाई शपथ, CM मोहन यादव रहे मौजूद

MP के जिला अस्पतालों में जन औषधि केंद्रों की शुरुआत: मरीजों को मिलेंगी इतनी सस्ती दवाइयां, जानें कैसे

hindi news bhopal news MP news madhya pradesh news एमपी खबर हिंदी खबर भोपाल खबर मध्य प्रदेश खबर case of uprooting of brahmin's braid sp said - the braid was not uprooted in the police station seen in the cctv of the police station ब्राम्हण की चोटी उखाड़ने का मामला sp बोलीं- थाने में नहीं उखाड़ी गई चोटी थाने के cctv में दिखाई दी
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें