Advertisment

जबलपुर की नवनिर्मित ITC ग्रुप के होटल में ब्लास्ट: 1 युवती की मौत, 7 लोग घायल, गैस पाइप लाइन टेस्टिंग के दौरान हुआ हादसा

MP News: जबलपुर जिले में शनिवार को एक आलीशान होटल (Welcome Hotel Blast) में भीषण धमाका हुआ। इस हादसे में एक की मौत हो गई और 7 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

author-image
Rohit Sahu
जबलपुर की नवनिर्मित ITC ग्रुप के होटल में ब्लास्ट: 1 युवती की मौत, 7 लोग घायल, गैस पाइप लाइन टेस्टिंग के दौरान हुआ हादसा

MP News: जबलपुर जिले में शनिवार को एक आलीशान होटल (Welcome Hotel Blast) में भीषण धमाका हुआ। इस हादसे में एक युवती की मौत हो गई और 7 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा होटल वेलकम के दूसरे फ्लोर की किचन में हुआ, जहां निर्माण का काम चल रहा था। पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम ने घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाया। होटल निर्माणाधीन है कुछ महीनों में ही इसका उद्घाटन होने वाला था। घटना पर सीएम मोहन यादव ने दुख जताते हुए मृतक के परिजनों को 4 लाख और घायलों को 50-50 हजार रुपए मुआवजा देने की घोषणा की है।

Advertisment

गैस पाइप लाइन टेस्टिंक के दौरान हुआ हादसा

होटल जबलपुर-नागपुर रोड में तिलवारा पुल के पास बनी स्थित है। शनिवार को कर्मचारियों को ट्रेनिंग दी जा रही थी इसी दौरान शाम 4 बजे होटल के सेकंड फ्लोर पर तेज धमाके की आवाज सुनाई दी। घटना में जागृति नाम की एक युवती की मौत हो गई। वहीं 7 लोग घायल हो गए। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि होटल के किचन में गैस पाइप लाइन की टेस्टिंग के दौरान धमाका हुआ। घायलों की पहचान भूपेंद्र कुमार, अनिल कुमार, अभिषेक सिंह, सोनम बावरिया, भूम सिंह, पुनीत सक्सेना और एक अन्य के रूप में हुई है।

यह भी पढ़ें: नवरात्रि में खिल गए लाड़ली बहनों के चेहरे: CM मोहन यादव ने सिंगल क्लिक से ट्रांसफर की योजना की राशि!

50% तक झुलसे 6 लोग

https://twitter.com/DrMohanYadav51/status/1842565045873451401

एसडीएम पंकज मिश्रा ने बताया कि धमाका फायर के लिए लगाई गई पाइपलाइन या सिलेंडर में आग लगने से हुआ है। एक व्यक्ति को झुलसने के साथ सिर पर भी चोट आई है। वहीं 6 लोग 50 प्रतिशत तक झुलस गए हैं। सभी घायलों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाया गया है। होटल प्रबंधन ने अभी तक घटना की कोई जानकारी नहीं दी है। पुलिस धमाके की असल वजह की जांच कर रही है।

Advertisment

यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में माओवादियों पर बड़ा प्रहार: 40 किमी पैदल चलकर नक्सलियों के गढ़ में पहुंचे जवान, ऐसे दिया ऑपरेशन को अंजाम

MP news Welcome Hotel Blast BLast in jabalpur welcome hotel jablpur
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें