MP News: मध्य प्रदेश के गुना में एक युवक ने रील बनाने के लिए डैम में छलांग लगा दी कुछ देर तैरने के बाद वह गायब हो गया। रील बनाने वाले लड़के ने अपने दोस्त को मोबाइल देकर कहा था कि वह डैम में कूदेगा और उसका वीडियो बनाना है। युवक ने दौड़कर डैम में छलांग लगाई, लेकिन कुछ देर तैरने के बाद वह डूब गया। उसका दोस्त वीडियो बनाता रहा, लेकिन युवक को बचाने के लिए नहीं दौड़ा। यह घटना दुर्भाग्षपूर्ण है जो सोशल मीडिया की लत और वायरल होने के चक्कर में हादसे का शिकार हुआ।
सोमवार को होगा रेस्क्यू
गुना के गोपीसागर डैम में रविवार शाम करीब 5 बजे एक दुर्भाग्षपूर्ण घटना हुई। कुसमौदा का 20 वर्षीय दीपेश लोधा अपने दोस्त के साथ डैम पहुंचा और रील बनाने के लिए नहर में छलांग लगा दी। वह डूब गया, और उसका दोस्त वीडियो बनाता रहा। दोस्त की सूचना पर रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची और युवक की तलाश की, लेकिन रात होने तक उसका कोई पता नहीं लग सका। अब सोमवार सुबह फिर से तलाश अभियान शुरू होगा।
किसान ने सुनाया आंखों देखा हाल
गोपीसागर डैम के पास रहने वाले किसान फूल सिंह बंजारा ने दीपेश की डूबने की घटना के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि वह अपने खेत में पानी दे रहे थे, जब उनके बच्चों ने चिल्लाकर बताया कि कोई डूब गया है। जब तक वे वहां पहुंचे, दीपेश डूब चुका था। उसका साथी दूसरी तरफ से मदद के लिए चिल्ला रहा था। दीपेश तीन-चार मिनट तक तैरता रहा, लेकिन फिर अचानक डूब गया।
दोस्त को नहीं आता था तैरना
दीपेश ने अपने दोस्त को बताया कि वह रील बनाने के लिए पानी में कूदेगा। उसने अपना मोबाइल दोस्त को दिया और पानी में छलांग लगा दी। लेकिन उसे पानी की गहराई का अंदाजा नहीं था। वह डूबने लगा, और उसका दोस्त मदद नहीं कर सका क्योंकि उसे तैरना नहीं आता था। दोस्त ने डैम के ऊपर आकर लोगों को सूचना दी, लेकिन तब तक दीपेश डूब चुका था। यह घटना एक दुर्भाग्षपूर्ण मामला है जो सोशल मीडिया की लत और सुरक्षा की अनदेखी को दर्शाती है।
यह भी पढ़ें: पोती को MBBS में प्रैक्टिकल के नहीं मिली थी डेड बॉडी: दादा ने किया देहदान, किसान की मौत पर GR मेडिकल को सौंपी बॉडी
रील के चक्कर में गई जान
धरनावदा थाना प्रभारी एसआई प्रभात कटारे ने बताया कि शाम 5 बजे के आसपास एक युवक वीडियो बनाने के चक्कर में डैम में डूब गया। एसडीआरएफ की टीम ने तलाश की, लेकिन रात होने से रेस्क्यू रोक दिया गया। सोमवार को फिर से तलाश अभियान शुरू होगा।
यह भी पढ़ें: बालाघाट के कुंदुल जंगल में नक्सलियों से मुठभेड़: हॉकफोर्स का जवान घायल घायल, ICU में कराया भर्ती