MP News: अनूपपुर में कोहरे की वजह से भीषण सड़क हादसा, तीन की मृत्यु, 4 लोग घायल

मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले में बुधवार को कोहरे के चलते कम विजिबिलटी के कारण एक वाहन और ट्रक की टक्कर में तीन लोगों की मौत हो गई

MP News: अनूपपुर में कोहरे की वजह से भीषण सड़क हादसा, तीन की मृत्यु, 4 लोग घायल

अनूपपुर। मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले में बुधवार को कोहरे के चलते कम विजिबिलटी के कारण एक वाहन और ट्रक की टक्कर में तीन लोगों की मौत हो गई और चार अन्य घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी। एक अधिकारी ने बताया कि यह घटना तड़के वेंकटनगर-जैतहरी रोड पर हुई।

मिनी ट्रक और ट्रक की हुई टक्कर

जैतहरी थाना प्रभारी प्रकाश चंद्र कौल ने कहा, 'कोहरे के कारण एक मिनी ट्रक और ट्रक की टक्कर हो गई, जिसमें तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चार अन्य घायल हो गए। उनका इलाज जिला अस्पताल में किया जा रहा है।

इन तीन लोगों की गई जान

' उन्होंने बताया कि तीन मृतकों में से एक महिला थी, जिसकी पहचान मुन्नी राठौड़ (55) के रूप में हुई, जबकि दो अन्य मृतक प्रवीण मिश्रा (44) और मोहम्मद सलीम (50) हैं। उन्होंने कहा कि मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है।

मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

मौसम विभाग ने प्रदेश के तीन जिलों में बालाघाट, सिवनी और छिंदवाड़ा में भारी बारिश की चेतावनी के साथ आरेंज अलर्ट जारी किया है। इन जिलों में कहीं-कहीं 40 मिलीमीटर तक बारिश का अनुमान है। तो वहीं कई जगह गरज-चमक के साथ ओलावृष्टि और वज्रपात की भी आशंका है।

कहां कितनी बारिश

पिछले 24 घंटे के दौरान बैतूल में 40.6, सिवनी में 34.6, छिंदवाड़ा में 34.2, पचमढ़ी 23.02, नर्मदा पुरम 17, नरसिंहपुर 9, खरगोन 8.4, भोपाल 7.4, जबलपुर 7.02, मंडला 7.02, खंडवा पांच, उमरिया 3.8, ग्वालियर 3.3, उज्जैन 3, दमोह तीन, रायसेन 2.6, इंदौर 1.6, सागर 1.6, धार 1.2, नौगांव में 1 और मलाजखंड में 0.2 मिमी बारिश हुई।

ये भी पढ़ें:

Bharat Gaurav Yatra Train: चेन्नई से पुणे आ रही ट्रेन में 40 यात्री हुए फूड पॉइजनिंग का शिकार, प्लेटफॉर्म पर उतारकर किया इलाज

Ashok Nagar News: बिजली की किल्लत से परेशान किसानों ने लगाया बिजली विभाग में ताला, जानें पूरा मामला

MP Balaghat News: बैलेट पेपर मामले में बड़ी कार्रवाई, तहसीलदार के बाद अब SDM भी निलंबित, इनको मिला प्रभार

Rahul Dravid: टीम इंडिया के कोच बने रहेंगे राहुल द्रविड़, BCCI ने बढ़ाया कार्यकाल

Uttarakhand Tunnel Rescue: चट्टानों से टपकते पानी से बुझाई प्यास, अब एम्स-ऋषिकेश में होगी स्वास्थ्य जांच 17 दिन में सुरंग से जीती 41 जिंदगियां ! 

अनूपपुर  न्यूज, हिंदी न्यूज मप्र, मप्र डेली न्यूज, अनूपपुर सड़क हादसा, मौसम समाचार मप्र, Anuppur News, Hindi News MP, MP Daily News, Anuppur Road Accident, Weather News MP

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article