भोपाल। MP News: मध्यप्रदेश के पाठ्यक्रम में महाराणा प्रताप की शूरता और वीरता की कहानियां पढ़ाई जायेंगी। भोपाल में “महाराणा प्रताप लोक” का निर्माण किया जाएगा। ये बड़ी घोषणा सीएम शिवराज सिंह चौहान ने महाराणा प्रताप जयंती के उपलक्ष्य में लाल परेड मैदान में कही।
महाराणा प्रताप जयंती (Maharana Pratap Jayanti) के उपलक्ष्य में सीएम शिवराज (CM Shivraj)ने लाल परेड मैदान में रानी पद्मावति की प्रतिमा का अनावरण किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि एक संकल्प पूरा हुआ है। इस स्थान को रानी पद्मावति की स्मृति के रूप में विकसित किया जाएगा।
MP Weather: दो सिस्टम एक्टिव, सीहोर में गिरे ओली, आज भी होगी बारिश
मैं प्रफुल्लित हूँ कि आज एक संकल्प पूरा हुआ है।
Advertisementsभोपाल स्थित मनुआभान की टेकरी को हम राजमाता महारानी पद्मावती के स्मारक के रूप में विकसित कर रहे हैं, ताकि आने वाली पीढ़ियां उनसे प्रेरणा लें। उनके चरणों में कोटि-कोटि नमन! pic.twitter.com/bbMhh6DJ4c
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) May 22, 2023
क्या कहा सीएम ने
कार्यक्रम में सीएम ने कहा है कि महाराणा प्रताप, नाम लेते ही श्रद्धा से शीश झुक जाता है। मैं मध्यप्रदेश की धरती से ऐसे शूरवीर के चरणों में शीश झुकाकर प्रणाम करता हूँ। स्वाभिमान और स्वधर्म की रक्षा के लिए राजमाता महारानी पद्मावती ने स्वयं को बलिदान कर दिया। उनकी वीरता की अनुपम गाथा हम भारतवासियों को सर्वदा गौरवान्वित करती रहेगी।
मध्यप्रदेश के पाठ्यक्रम में महाराणा प्रताप जी की शूरता और वीरता की कहानियां पढ़ाई जायेंगी। भोपाल में “महाराणा प्रताप लोक” का निर्माण किया जाएगा। ये बड़ी घोषणा सीएम शिवराज सिंह चौहान ने महाराणा प्रताप जयंती के उपलक्ष्य में लाल परेड मैदान में कही।
मध्यप्रदेश के पाठ्यक्रम में महाराणा प्रताप जी की शूरता और वीरता की कहानियां पढ़ाई जायेंगी।
भोपाल में "महाराणा प्रताप लोक" का निर्माण किया जाएगा। pic.twitter.com/kPQ3xFeJhZ
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) May 22, 2023
राजपूतों को साधन के कोशिश
इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं। ऐसे में बीजेपी का अगला फोकस अब राजपूत समाज की ओर दिखाई दे रहा है। महिलाओं और युवाओं के बाद अब राजपूत समाज को पर फोकस करते हुए सीएम इस कार्यक्रम में शामिल होंगे। इस कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर भी शिरकत करेंगे। इसके लिए लाल परेड मैदान में होने वाले कार्यक्रम में सीएम शिवराज चौहान मौजूद रहेंगे।
MP Election 2023: 24 मई को दिल्ली में कांग्रेस की बड़ी बैठक, MP के ये टॉप लीडर होंगे शामिल
सीएम का पन्ना दौरा आज
आज मध्यप्रदेश के सीएम शिवराज पन्ना दौरे पर रहेंगे। वे यहां पर होने वाले गौरव दिवस कार्यक्रम में शामिल होकर नगरवासियों को करोड़ों की सौगात देंगे। जहां उनके द्वारा कृषि महाविद्यालया का भूमिपूजन किया जाएगा। इसमें उनके साथ बीजेपी प्रदेश अध्यक बीडी शर्मा और नरेंद्र सिंह तोमर भी मौजूद रहेंगे।
Weekly Horoscope 2023: 22 से 28 मई के बीच कौन सी तारीख आपके लिए होगी शुभ, पढ़ें
सरकारी कार्यालयों में अवकाश
महाराणा प्रताप जयंती के उपलक्ष्य में आज प्रदेश के सभी सरकारी कार्यालयों में सरकार की ओर से ऐच्छिक की जगह सामान्य अवकाश घोषित किया गया। इसके लिए आदेश बीते दिनों जारी कर दिए गए थे।
MP Weather: वेस्टर्न डिस्टर्बेंस से फिर बदलेगा मौसम, शाम को छाएंगे बादल, इन जिलों में अलर्ट