हाइलाइट्स
-
निरंजनी अखाड़ा महामंडलेश्वर का विवादित बयान
-
हिंदुओं से की 4 बच्चे पैदा करने की अपील
-
हमारी माताएं फिगर मेंटेन करने में लगी
MP News: एक तरफ जहां देश में जनसंख्या वृद्धी बड़ी समस्या है. जिसकी वजह से संसाधनों की कमी, बेरोजगारी जैसी समस्या पैदा हो रही हैं. वहीं ऐसे में भी धर्मगुरुओं द्वारा खुले मंच से ज्यादा बच्चे पैदा करने की अपील की जा रही है. सरकार भी ऐसे धर्म गुरुओं के बयान को लेकर उनपर कोई कार्रवाई नहीं करती है. ऐसा ही एक मामला फिर सामने आया है. अब पंचायती अखाड़ा निरंजनी के महामंडलेश्वर स्वामी प्रेमानंद महाराज ने एक बार फिर हिंदुओं को 4 बच्चे पैदा करने की सलाह दी है. उन्होंने कहा कि हमारी माताएं फिगर मेंटेन करने में लगी हैं. कथा के दौरान दिया गया ये विवादित बयान कई धार्मिक चैनलों पर भी प्रसारित किया गया है.
बच्चे पैदा करके हमें दे दो हम बड़ा कर देंगे
हिंदुओं को कम से कम 4-4 संतान पैदा करना चाहिए. उन्होंने आगे कहा आज आधा उत्तरप्रदेश चला गया है. वहां 17 जिले हिंदू धर्म के नहीं रहे. आधा बंगाल जूझ रहा है. असम में 5 लाख लोगों के पास कोई पासपोर्ट-वीजा नहीं है. वहां 8-8 बच्चे हो रहे हैं और हमारी हिंदू माताएं फिगर मेंटेन करने में लगी हैं. अगर 2 बच्चों का टारगेट है और 3 हो रहे हैं. तो हमें दे दो हम बड़ा उन्हें पाल कर बड़ा कर देंगे.
कल हम अल्पसंख्यक हो जाएंगे
कथा के दौरान उन्होंने कहा कि महामंडलेश्वर ने कहा कि सनातन संस्कृति को अगर बचाना है तो माताओं को क्षत्राणी बनकर हिंदू धर्म को बचाने के लिए आगे आना पड़ेगा. आज हम अल्पसंख्यक उनको कहते हैं वो दिन दूर नहीं, कश्मीर की तरह कल हम अल्पसंख्यक हो जाएंगे.
बता दें इसी तरह का बयान इसके पहले पंडित प्रदीप मिश्रा ने भी दिया था. उनको भी सरकार ने कोई हिदायत नहीं दी. समाज को गलत शिक्षा देने वाले ऐसे बयान धर्मगुरुओं द्वारा लगातार दिए जा रहे हैं. 2 महीने पहले देवकीनंदन ठाकुर ने जबलपुर में कहा था कि 5 बच्चे पैदा करो.