Advertisment

MP के मंत्रियों को मिले जिलों के प्रभार: CM मोहन यादव इंदौर, विजयवर्गीय को सतना, धार का प्रभार, चेतन काश्यप को भोपाल

MP News: एमपी के मंत्रियों को जिलों के प्रभार दे दिया गया है. आज ही सीएम डॉ. मोहन यादव और संगठन ने प्रस्तावित लिस्ट दिल्ली भेजी थी

author-image
Rohit Sahu
MP के मंत्रियों को मिले जिलों के प्रभार: CM मोहन यादव इंदौर, विजयवर्गीय को सतना, धार का प्रभार, चेतन काश्यप को भोपाल

MP News: एमपी के मंत्रियों को जिलों के प्रभार दे दिया गया है. आज ही सीएम डॉ. मोहन यादव और संगठन ने प्रस्तावित लिस्ट दिल्ली भेजी थी. अब सूची जारी कर दी गई है. आलाकमान से अंतिम फैसले के बाद सूची जारी कर दी गई है.  कैलाश विजयवर्गीय को सतना और धार जिलों का प्रभार दिया गया है. सीएम मोहन यादव को इंदौर, भोपाल का प्रभार चेतन काश्यप को दिया गया है. डिप्टी सीएम राजेन्द्र शुक्ल सागर और शहडोल के प्रभारी मंत्री बने हैं. वहीं जगदीश देवड़ा को जबलपुर और देवास जिले का प्रभारी मंत्री बनाए गए हैं.

Advertisment

इन मंत्रियों को 2 जिलों के प्रभार

उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा को जबलपुर, देवास और राजेंद्र शुक्ला को सागर, शहडोल. वहीं मंत्री कुंवर विजय शाह को रतलाम, झाबुआ, प्रहलाद पटेल को भिंड, रीवा, राकेश सिंह को छिंदवाड़ा, नर्मदापुरम, करण सिंह वर्मा को मुरैना, सिवनी, राव उदय प्रताप सिंह को बालाघाट, कटनी, संपतिया उइके को सिंगरौली, अलीजरापुर, तुलसी सिलावट को ग्वालियर, बुरहानपुर. एदल सिंह कंसाना को दतिया, छतरपुर, निर्मला भूरिया को मंदसौर, नीमच, गोविंद सिंह राजपूत को नरसिंहपुर, गुना, विश्वास सारंग को खरगोन, हरदा, नारायण सिंह कुशवाह को शाजापुर, निवाड़ी, नागर सिंह चौहान को आगर और उमरिया, प्रद्युम सिंह तोमर को शिवपुरी, पाढूर्ना, चेतन्य कुमार काश्यप को भोपाल, राजगढ़, इंदर सिंह परमार को पन्ना, बड़वानी, राकेश शुक्ला को श्योपुर, अशोकनगर, रामनिवास रावत को मंडला, दमोह, कृष्णा गौर को सीहोर, टीकमगढ़ का प्रभार दिया गया है.

इन मंत्रियों को मिला एक एक जिले का प्रभार

धर्मेंन्द्र सिंह लोधी को खंडवा। दिलीप जायसवाल को सीधी। गौतम टेटवाल को उज्जैन। लखन पटेल को विदिशा, मऊगंज। नारायण सिंह पवार को रायसेन। नरेंद्र शिवाजी पटेल को बैतूल, प्रतिभा बागरी को डिंडौरी, दिलीप अहिरवार को अनुपपूर। राधा सिंह को मैहर का प्रभार सौंपा गया है।

देखें सूची

publive-image

publive-image

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें