/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/08/MP-News-26.webp)
हाइलाइट्स
- खंडवा विधायक के पति मुकेश तन्वे ने लगाई फूड अधिकारी को फटकार
- फेमस कचौड़ी की दुकान पर कार्रवाई करने पहुंचे थे अधिकारी
- विधायक पति बोले आपका विभाग करता है अवैध वसूली
MP News: मध्यप्रदेश के खंडवा स्थित सिरपुर में एक फेमस कचौड़ी (MP News) की दुकान पर फूड अधिकारी और विधायक कंचन मुकेश तन्वे के पति के बीच जमकर बहस देखने को मिली। इस बहस का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। हालांकि, वीडियो वायरल होने के बाद विधायक के पति ने मीडिया कर्मियों को बताया कि गांव में ही रहने वाला एक पवन पटेल नाम का युवक यहां पर काफी वर्षों से कचौड़ी की दुकान लगाता है।
https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1816319205030949167
उसे काफी समय से फूड इंस्पेक्टर परेशान कर रहा है, जिसके बाद तंग आकर उसने बीते दिन मुझे फोन करके सारी कहानी बताई और कहा कि कुछ फूड अधिकारी आकर मुझे परेशान कर रहे हैं और जबरदस्ती मुझे डरा धमका रहे हैं।
खंडवा विधायक ने सुनाई खरी खोटी
विधायक के पति और फूड एंड ड्रग अधिकारी का ये वीडियो सोशल मीडिया (MP News) पर आग की तरह फैल रहा है। दरअसल, फूड एंड ड्रग अधिकारी को कचौड़ी में कुछ मिलाने की शिकायत मिली थी, जिसके बाद वह इस दुकान पर कचौड़ी और अन्य खाने के सामानों का सैंपल लेने पहुंचे थे। हालांकि, वहीं, पर पहले विधायक के पति भी दुकान से कचौड़ी खरीद रहे थे।
विधायक पति मुकेश तन्वे ने अधिकारियों को बार-बार समझा रहे थे कि यहां पर ऐसा नहीं होता है, लेकिन फूड अधिकारी कुछ मानने को तैयार नहीं थे, तो इसके बाद उन्होंने अधिकारियों को जमकर खरी खोटी सुनाना शुरू कर दिया। साथ ही विधायक पति मुकेश तन्वे ने कहा कि आपका विभाग दुकानों से अवैध वसूली करता है।
आपका विभाग कार्रवाई नहीं, वसूली करता है
विधायक पति मुकेश तन्वे ने फूड अधिकारी को कहा कि आपका विभाग (MP News) कार्रवाई नहीं करता है, बल्कि वह दुकानदारों से वसूली करता है। उन्होंने कहा कि आपके अधिकारी के नाते यहां पर अवैध कुछ भी पाना नहीं जाना चाहिए।
इसके बाद विधायक के पति मुकेश तन्वे ने कहा कि कल से अब मैं अपने सारे काम छोड़कर यहीं कार्य सबसे पहले करूंगा। इसके बाद उन्होंने कहा कि हमारी विधानसभा में अवैध वसूली का कार्य बिलकुल नहीं चलने दिया जाएगा।
इसके बाद फूड अधिकारी दुकानदार से लाइसेंस कॉपी (MP News) की मांग करता है तब एक बार फिर मुकेश तन्वे उन्हें फटकार लगाते हैं और कहते हैं कि यह एक प्रक्रिया है दुकानदार को इसके लिए थोड़ा समय दिया जाए, वह आज या कल समय पर हो जाती है।
हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि अगर यह प्रक्रिया दुकानदार (MP News) समय पर नहीं करता है तो आपकी जो कार्रवाई होगी वह की जानी चाहिए, लेकिन अभी बोलकर दबाव बनाकर अवैध वसूली करना यह ठीक नहीं है।
ये भी पढ़ें- यात्रीगण कृपया ध्यान दें: मध्यप्रदेश के इन यात्रियों के लिए चलाई जाएगी वन वे स्पेशल ट्रेन, बुकिंग आज से होगी शुरू
ये भी पढ़ें- Indore Mandi Bhav: सोना खरीदने के लिए उमड़ी भीड़! इतना हुआ सस्ता, चांदी रही इतने रुपए किलो; देखें ताजा भाव
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें