Momos Viral Video: मोमोज खाने वालों और पसंद करने वालों मेंं मोमोज की बढ़ती लोकप्रियता के बीच, एक चौंकाने वाला वीडियो सामने आया है। मध्य प्रदेश के जबलपुर में एक व्यक्ति अपने पैरों से मोमोज का आटा गूंथता हुआ दिखाई दे रहा है। वीडियो में जबलपुर के बरगी में एक व्यक्ति अपने पैरों से मैदा को गूंथकर मोमोज बनाता हुआ दिखाई दे रहा है। इस वीडियो के वायरल होने के बाद बरगी पुलिस ने मोमोज दुकान के मालिक और उसके सहयोगी को गिरफ्तार कर लिया और खाद्य अधिनियम के तहत कार्रवाई की।
[su_youtubeurl=”https://youtu.be/X_Q23T6ivcI?si=pUwVImc3sNqWaPNZ”autoplay=”No”]राजस्थान से आए थे मोमोज बेचने वाले व्यापारी
मोमोज दुकान के मालिक राजकुमार गोस्वामी पर आरोप है कि वह बरगी में अपनी दुकान में मोमोज बनाने के लिए मैदे को अपने पैरों से गूंथता है। आरोपी राजस्थान का रहने वाला है जो व्यापार के लिए यहां आया है। राजकुमार गोस्वामी की बरगी में खाटू श्याम नाम की मोमोज दुकान है, जहां बड़ी संख्या में लोग मोमोज खाने आते हैं। वीडियो वायरल होने के बाद क्षेत्र के लोगों में आक्रोश है। लोगों की शिकायत मिलने पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस ने दुकान बंद कराई
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सूर्यकांत शर्मा ने कहा कि ग्रामीणों के विरोध और वीडियो वायरल होने के बाद, पुलिस ने मोमोज दुकान के मालिक और उसके भाई को गिरफ्तार कर लिया है और मोमोज केंद्र को बंद कर दिया है।