भोपाल।MP News जैसे-जैसे एमपी विधानसभा चुनाव की तारीख नजदीक आ रही है, वैसे-वैसे सियासत भी तेज हो रही है। अब प्रदेश में कांग्रेस की नारी सम्मान योजना पर सियासत शुरू हो गई है। पोहा-कचौरी की दुकान पर मिले नारी सम्मान योजना के फॉर्म को लेकर बीजेपी-कांग्रेस आमने-सामने हैं।
बीजेपी ने इसे बेहद आपत्तिजनक बताया
कांग्रेस पर निशाना साधते हुए बीजेपी ने इसे बेहद आपत्तिजनक बताया है, वहीं कांग्रेस इसे बीजेपी की घबराहट करार दे रही है और बीजेपी पर कांग्रेस को बदनाम करने का आरोप लगा रही है। बीजेपी ने कांग्रेस के नारी सम्मान फार्म पर भाजी वड़े दिए जाने पर सवाल उठते हुए नारी की गोपनीयता और निजता भंग करने का आरोप लगाया है।
कांग्रेस ने कहा- बीजेपी घबरा गई
इधर, कांग्रेस ने बीजेपी पर आरोप लगाया है कि वह नारी सम्मान योजना से घबरा गई है। बीजेपी अनावश्यक आरोप लगाकर कांग्रेस को बदनाम कर रही है। चुनाव में समझ आ जाएगा कि नारी सम्मान योजना को जनता का सम्मान मिला है या लाड़ली बहना को।
नारी सम्मान योजना के फॉर्म पर पोहा-कचोरी दुकान पर
कांग्रेस द्वारा भरवाए गए नारी सम्मान योजना के फॉर्म पोहा-कचोरी की दुकान पर मिलने पर बीजेपी ने कांग्रेस पर निशाना साधा है। नेहा बग्गा ने कहा है कि यह बेहद आपत्तिजनक है। बीजेपी की बात सच हुई कि ये फॉर्म रद्दी की टोकरी में जाएंगे।
महिलाओं को हर महीने 1500 रुपए देने का वादा
आपको बता दें विधानसभा चुनाव में बीजेपी की लाड़ली बहना योजना पार्टी के लिए मास्टर स्ट्रोक मानी जा रही है। इसी का तोड़ निकालते हुए कमलनाथ ने नारी सम्मान योजना का ऐलान कर दिया था, जिसके लिए सर्वे शुरू करके फॉर्म भरवाए जा रहे रहे हैं।
कांग्रेस ने वादा किया है कि यदि इस बार उनकी सरकार आती है तो कांग्रेस की नारी सम्मान योजना के तहत महिलाओं को हर महीने 1500 रुपए दिए जाएंगे। साथ ही साथ रसाई गैस सिलेंडर भी 500 रुपए में मिलेगा।
यह भी पढ़ें-
Cricket: ‘दबाव डालते है स्टार भारतीय खिलाड़ी’, भारतीय अंपायर का बड़ा खुलासा
Amazing Facts in Hindi: दुनिया का एक ऐसा गांव जहां कभी नहीं होती है बारिश? जानें कहां है यह गांव
Vastu Tips: इन गलतियों से घर में नहीं टिकता पैसा, जान लें आप भी