MP News: मध्यप्रदेश में नाबालिग लड़कियों (MP News) की शादी करवाने का सिलसिला लगातार जारी है। सरकार के द्वारा बाल विवाह पर कड़े कानून बनाने के बावजूद ऐसे कई मामले सामने आ रहे हैं।
इसी बीच मध्यप्रदेश के इंदौर शहर से ऐसा एक और मामला सामना आया है, जहां पर एक मौलाना नाबालिग लड़की की निकाह एक युवक से करवा रहा था। इस शादी की जानकारी स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को दी और मौके पर पहुंचकर पुलिस ने आरोपी मौलाना को गिरफ्तार किया।
इंदौर के खजराना में महबूब रजा (MP News) नाम का मौलाना महबूब एक किशोरी की शादी करवा रहा था। उस समय लड़की की उम्र मात्र 15 साल थी, जबकि जिस युवक से उस नाबालिग का निकाह करवाया जा रहा था उसकी आयु 30 साल थी।
आरोपी मौलाना (MP News) दोनों का निकाह करवाने की कोशिश कर रहा था, जिसपर आसपास रहने वाले लोगों इसकी सूचना नजदीकी पुलिस थाना में दी। जिसपर पुलिस ने तुरंत एक्शन लेते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने निकाह रुकवा दिया
मौके पर पहुंचकर खजराना थाने की पुलिस ने निकाह रुकवा दिया। वहीं, मौके पर ही पुलिसकर्मियों ने मौलाना महबूब रजा पुत्र सुल्तान आलम (MP News) को हिरासत में ले लिया। अब पुलिस आरोपी मौलाना को कोर्ट में पेश करके सीधा जेल भेजने की तैयारी में है। जबकि नाबालिग लड़की को सही सलामत उसके घर भेज दिया गया।
हर एंगल से छानबीन कर रही पुलिस
पुलिस ने इस केस की जांच में जुट गई है। वहीं, पुलिस यह भी पता लगाने के प्रयास में लगी है कि यह शागी नाबालिग लड़की के घरवालों की रजामंदी से किया दा रहा था या फिर यह कोई धर्मांतरण का मामला तो नहीं है। पुलिस टीम इस मामले की हर एंगल से तलाश कर रही है। वहीं, इस मामले में जो भी आरोपी पाया जाता है पुलिस उसे गिरफ्तार करके सीधा जेल भेजने की कार्रवाई करेगी।
ये भी पढ़ें- Bhopal News: बाघ ने ग्रामीण को बनाया शिकार, आधा शरीर खाया; लोगों के बीच फैली दहशत
ये भी पढ़ें- MP Weather Update: MP में आंधी, बारिश-ओले का सिस्टम पड़ा कमजोर, अगले 5 दिन भीषण लू चलने की आशंका