भोपाल। MP News: विधानसभा चुनाव के पहले नेता सभी वर्ग का सोधने में लगे हैं। ऐसे में आज पीसीसी कार्यालय में शिल्पकार समाज का सम्मेलन होने जा रहा है। इसमें हो सकता है आज कमलनाथ इस वर्ग को लुभाने के लिए कोई बड़ी घोषणा करें। तो वहीं आज रीवा में एमसीयू परिसर का आज सीएम शिवराज सिंह चौहान लोकार्पण करेंगे।
पीसीसी कार्यालय में होगा शिल्पकार समाज का सम्मेलन
आज सुबह 11 बजे पीसीसी कार्यालय में शिल्पकार समाज का सम्मेलन होगा। जिसमें समाज के लोग कमलनाथ के सामने अपनी मांग रखेंगे। कार्यक्रम में पूर्व सीएम कमलनाथ कई घोषणाएं कर सकते हैं।
MCU के रीवा परिसर का लोकार्पण आज
आज रीवा परिसर में बने एमसीयू के परिसर का लोकार्पण सीएम शिवराज करेंगे। व्यवस्था के चलते सीएम वर्चुअली लोकार्पण इसका शुभारंभ करेंगे। रीवा में जनसंपर्क मंत्री राजेंद्र शुक्ल मौजूद रहेंगे। सुबह 10 बजे वर्चुअली लोकार्पण करेंगे।
विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रदेश के जनसंपर्क एवं लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री राजेन्द्र शुक्ल, सांसद जनार्दन मिश्र उपस्थिति रहेंगे। जनसंपर्क मंत्री शुक्ल ने इसे विश्वविद्यालय की सतत प्रगति का एक और स्वर्णिम सोपान बताते हुए आशा व्यक्त की है कि प्रदेश के साथ विंध्य क्षेत्र के युवा छात्रों के लिए पत्रकारिता जगत में अपनी विशिष्ट पहचान बनाने में रीवा परिसर महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।
कुलपति प्रो. (डॉ.) के.जी.सुरेश ने बताया कि एमसीयू रीवा परिसर में वर्ष 2016 से मीडिया व कम्प्यूटर के स्नातक व स्नातकोत्तर स्तर के अनेक डिग्री व डिप्लोमा पाठ्यक्रम संचालित हो रहे हैं। जिनमें देशभर के विभिन्न राज्यों के विद्यार्थी अध्ययनरत हैं।
वर्तमान में इस परिसर से शिक्षा प्राप्त करके अनेक विद्यार्थी देश के नामी मीडिया संस्थानों व कंपनियों में अपनी सेवाएं दे रहे हैं। पूर्व में यह परिसर रीवा शहर के शिल्पी प्लाजा में संचालित हो रहा था, लेकिन अब विश्वविद्यालय का स्वयं का भवन बनकर तैयार हो चुका है, जिसमें क्लासरूम, ऑडिटोरियम, सेमिनार हॉल, कॉन्फ्रेंस रूम, अत्याधुनिक कम्प्यूटर लैब, अतिथि गृह, पुस्तकालय, कम्यूनिटी रेडियो, टीवी स्टूडियो और स्टुडेंट सेंटर बनकर तैयार है।
ग्वालियर में पैर पसारता डेंगू
मध्यप्रदेश के ग्वालियर में डेंगू तेजी से पैर पसार रहा है। यहां बीते 24 घंटे में डेंगू के 8 नए मरीज मिले हैं। जिससे स्वास्थय विभाग की चिंता बढ़ गई है। आपको बता दें ग्वालियर-चंबल अंचल में मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। बीते दिनों एक 8 साल की बच्ची की दिल्ली में इलाज के दौरान मौत भी हो गई थी। लगातार बढ़ रही इस संख्या के बाद अब यहां डेंगू के मरीजों की संख्या 187 हो गई है।
यह भी पढ़ें:
MP News: आज से शुरू हो रही हैं कृषक मित्र योजना, CM Shivraj करेंगे लॉंच, भरवाए जाएंगे फॉर्म
Online Shopping: ऐसे खरीदें ऑनलाइन शर्ट, कलर और फिटिंग में नहीं होगी गड़बड़ी
MP Weather Update: दो दिन बाद फिर स्ट्रॉंग होगा सिस्टम, मध्यप्रदेश फिर होगा तरबतर
Viral Video: Chandrayaan-3 के प्रोजेक्ट में दिया था अहम् योगदान अब बेच रहा है इडली, वीडियो हुआ वायरल
mp news, mp news in hindi, mp breaking news, mp gwalior news, gwalior dengue case, bansal news