Advertisment

MP News: 10 साल बाद इंस्टाग्राम पर फिर मिला पुराना प्यार, पति हुआ बीवी-बच्चों को छोड़ फरार

MP News: 10 साल बाद इंस्टाग्राम पर प्रेमिका मिलने के बाद युवक पत्नी और बच्चों को छोड़कर फरार हो गया। महिला UP की रहने वाली है।

author-image
aman sharma
MP News: 10 साल बाद इंस्टाग्राम पर फिर मिला पुराना प्यार, पति हुआ बीवी-बच्चों को छोड़ फरार

MP News: सोशल मीडिया पर प्यार (Social media pyar) होने की खबरें (MP News) आए दिन आती रहती हैं, लेकिन मध्यप्रदेश के रीवा जिले से एक अजीबो गरीब मामला सामने आया है। यहां पर एक युवक को इंस्टाग्राम पर उसकी पूर्व प्रेमिका मिली तो वह अपने बीवी बच्चों को छोड़कर फरार हो गया।

Advertisment

दरअसल, 10 साल पुरानी प्रेमिका युवक को इंस्टाग्राम (Instagram love story) पर एक बार फिर मिली, जिसके बाद दोनों एक बार फिर बात करने लगे और दोनों का प्यार एक बार फिर परवान चढ़ने लगा। ये मामला सुर्खियों में तब आया जब युवक की पत्नी ने पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करवाई। प्राथमिकी दर्ज करने के बाद पुलिस ने युवक पर प्रताड़ना का मामला दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।

10 साल बाद मिली प्रेमिका

यह पूरा मामला रीवा के बैकुंठपुर थाना क्षेत्र (MP News) का बताया जा रहा है। महिला थाना प्रभारी निशा मिश्रा ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि पंकज मिश्रा नाम का युवक का 10 साल पहले एक लड़की के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था, लेकिन बाद में दोनों अलग हो गए थे।

इसके बाद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर इंस्टाग्राम (Instagram App) पर एक बार फिर दोनों की मुलाकात हो गई। दोनों चैट करने लगे थे। साथ ही दोनों दोबारा मिलने के बाद छिप-छिपाकर मुलाकात (Romantic love story) करने लगे। जिसकी भनक पंकज की पत्नी को लग गई।

Advertisment

जब इसको लेकर उसकी पत्नी ने नाराजगी व्यक्त की दो वह उसके साथ मारपीट करने लगा। फिर कुछ ही दिनों में प्रेमिका (Romantic news) को लेकर फरार हो गया। महिला ने उसे तलाशने की भरसक प्रयास किया, लेकिन नहीं मिलने पर महिला ने पुलिस थाने में प्राथमिकी दर्ज करवाई।

प्रेमिका के हैं दो बच्चे

पुलिस के मुताबिक पंकज अपनी वाइफ (MP News) और बच्चों को छोड़ जिस महिला युवती के साथ भागा है वह भी दो बच्चों की मां हैं। पंकज की तरह ही वह भी अपने पति (Husband Wife story) और बच्चों को छोड़कर फरार है। पुलिस के मुताबिक महिला उत्तर प्रदेश (UP) की रहने वाली है। पुलिस दोनों की लोकशन का पता लगाने की प्रयास कर रही है।

ये भी पढ़ें- Sunil Chhetri Retirement: भारत का मेसी आज कह देगा फुटबॉल को अलविदा, 19 साल पहले शुरू किया था करियर; दाग चुका है 94 गोल

Advertisment

ये भी पढ़ें- MP Politics: जीत ने बनाया सियासत का सिकंदर, हार के बाद अब जीते Lok Sabha चुनाव, जीता जनता का मन

Advertisment
चैनल से जुड़ें