Advertisment

MP News: दूसरी जाति के लड़के से प्रेम करने पर नाराज पिता ने बेटी को उतारा मौत के घाट, बोला जाति का होता तो शादी करा देते

MP News: यहां प्रेम करना मना है! दुनिया चांद तक भले ही पहुंच गई हो लेकिन भारत के कई इलाके आज भी घोर जातिवादी सोच से घिरे हुए हैं

author-image
Rohit Sahu
MP News: दूसरी जाति के लड़के से प्रेम करने पर नाराज पिता ने बेटी को उतारा मौत के घाट, बोला जाति का होता तो शादी करा देते

MP News: यहां प्रेम करना मना है! दुनिया चांद तक भले ही पहुंच गई हो लेकिन भारत के कई इलाके आज भी घोर जातिवादी सोच से घिरे हुए हैं. ऐसा ही एक मामला ग्वालियर से सामने आया है. जहां पिता ने अपनी ही बेटी को मौत के घाट उतारा है. बेटी का कसूर सिर्फ इतना था कि वह दूसरे जाति के लड़के से प्रेम करती है. पिता ने लड़की की दूसरी जगह शादी कराने की बात कही. बेटी के इनकार करने पर पिता ने उसका गला घोंटकर हत्या कर दी. इसके बाद खुद थाने पहुंचा और पुलिस को इसकी जानकारी दी.

Advertisment

जाति का होता तो शादी करा देते

घटना ग्वालियर के गिरवाई इलाके की है. जहां शुक्रवार सुबह एक 18 साल की एक युवती को उसके पिता ने गला घोंटकर मौत के घाट उतारा है. बेटी 6 महीने पहले शिवपुरी के रहने वाले अपने बॉयफ्रेंड के साथ चली गई थी. 14 अगस्त को पुलिस ने उसे उदयपुर (राजस्थान) से बरामद कर 15 अगस्त को परिजनों को सौंपा था. इसके बाद पिता ने उससे दूसरी जगह शादी करने की बात कही, लेकिन बेटी अपने प्रेमी से शादी करने पर अड़ी थी. पिता ने बेटी को थप्पड़ भी मारे और कहा कि जाति का होता तो शादी करा देते इसके बाद पिता ने गुस्से में बेटी का गला घोंट दिया जिससे उसकी मौत हो गई.

खुद थाने पहुंचा पिता

बेटी को बचाने के लिए मां ने कोशिश की लेकिन तब तक देरी हो चुकी थी. पिता अपनी बेटी की हत्या के बाद खुद थाने पहुंचा और पुलिस से कहा कि मुझे गिरफ्तार कर लो मैंने अपनी बेटी की हत्या कर दी है.यह सुनते ही पुलिस अफसर हैरान हो गए। तत्काल पुलिस मौके पर पहुंची. फॉरेंसिक एक्सपर्ट को भी स्पॉट पर बुलाया गया. घटना स्थल पर पहुंचकर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और पिता को हिरासत में ले लिया.

यह भी पढ़ें: Rashifal 18 August 2024: रविवार का दिन इनके लिए होगा शुभ, किसका होगा ट्रांसफर, किसे मिलेगा प्रमोशन

Advertisment
Gwalior News father kill his daughter for love marrige
Advertisment
चैनल से जुड़ें