Advertisment

MP News: एमपी में पकड़े गए आतंकियों पर गृहमंत्री का बड़ा खुलासा, जानें क्या कहा

MP News राजधानी भोपाल सहित छिंदवाड़ा से NIA और ATS द्वारा पकड़े गए 11 आतंकियों को लेकर गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बड़ा खुलासा किया है। जिसमें उन्होंने बताया है कि ये आतंकी रायसेन के जंगलों में ​हथियार चलाने की ट्रेनिंग लेते थे।

author-image
Preeti Dwivedi
MP News: एमपी में पकड़े गए आतंकियों पर गृहमंत्री का बड़ा खुलासा, जानें क्या कहा

भोपाल। MP News राजधानी भोपाल सहित छिंदवाड़ा से NIA और ATS द्वारा पकड़े गए 11 आतंकियों को लेकर गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बड़ा खुलासा किया है। जिसमें उन्होंने बताया है कि ये आतंकी रायसेन के जंगलों में ​हथियार चलाने की ट्रेनिंग लेते थे। पकड़े गए आतंकियों के पास से बड़ी मात्रा में तकनीकि उपकरण जब्त किए थे।

Advertisment

उन्होंने कहा कि भोपाल से गिरफ्तार किए गए कट्टरपंथी संगठन हिब्ज-उत-तहरीर (HuT) से जुड़े 10 लोगों को रिमांड पर लेकर पूछताछ की जा रही है। हैदराबाद से गिरफ्तार 5 अन्य सदस्यों को भोपाल लाया जा रहा है।

MP IAS Transfer: MP में फिर हुए तबादले, 2009 बैच के अधिकारी मनीष सिंह को बनाया जनसंपर्क आयुक्त

Advertisment

क्या कहना है गृहमंत्री का — MP News

गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने पकड़े गए आतंकियों के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि ये आतंकी रायसेन के जंगलों में ये फायरिंग की ट्रेनिंग लेते थे। साथ ही फंडिंग के मामले में गंभीरता से जांच की जा रही है।

MP News: भोपाल में आज वीआईपीज का जमावड़ा, केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह समेत ये आएंगे

क्या था मामला —MP News
आपको बता दें बीते दिन भोपाल में NIA और ATS ने बड़ा एक्शन लेते हुए कई जगहों पर छापेमार कार्रवाई की थी। जिसमें हिज्ब-उत-तहरीर के कई आतंकियों को धर-दबोचा गया है। इसमें भोपाल से 10 और छिंदवाड़ा से 1 आतंकी शामिल है। इसके अलावा हैदराबाद से भी पांच आतंकियों को गिरफ़्तार किया गया था। तलाशी के दौरान इनके पास से बड़ी तादाद में तकनीकी उपकरण, देश विरोधी और ज़ेहादी किताबें, बम बनाने की किताबें और सामान सहित डिजिटल डॉक्यूमेंट्स बरामद किए गए थे। जिसके बाद सभी को NIA कोर्ट में पेश किया गया। ATS की डिमांड पर कोर्ट से 19 मई तक रिमांड मिली है।

Advertisment

Khargone Accident News: खरगौन बस हादसे में मालिक, ड्राइवर और कंडेक्टर पर FIR दर्ज, ड्राइवर बार-बार बदल रहा बयान

क्या है हिज़्ब-उत-तहरीर MP News
हिज़्ब-उत-तहरीर यानि HuT एक इंटरनेशनल इस्लामिक ऑर्गेनाइज़ेशन है। इसे पहले तहरीक-ए-खिलाफत के नाम से जाना जाता था। जिसका मकसद पूरी दुनिया में खलीफा की हुकूमत और शरिया कानून लागू कराना है। ये संगठन देश में बड़े ही गुपचुप तरीके से काम करता है और मुस्लिम नौजवानों में अपनी विचारधारा को फैलाने और ख़ुद को बढ़ाने में लगा हुआ है। आपको बता दें इससे जुड़े लोग दुनिया भर में हिंसक वारदातों में शामिल रहे हैं। ये संगठन 50 से ज़्यादा देशों में एक्टिव है और 16 देशों में इस पर बैन लगा हुआ है।

एमपी से गिरफ्तार आरोपी

  • यासिर खान, शाहजहांनाबाद
  • सैयद सामी रिजवी, हमीदिया के पास
  • शाहरूख, ऐशबाग
  • मिस्बाह, ऐशबाग भोपाल
  • शाहिद, जवाहर कालोनी, ऐशबाग
  • सैयद दानिश अली, ऐशबाग
  • मेहराज, बाग दिलखुशा, ऐशबाग
  • खालिद हसन, लालघाटी
  • वसीम खान, ऐशबाग
  • मो. आलम, इमामबाड़ा
  • अब्दुल करीम, छिन्दवाडा
Advertisment

हैदराबाद से गिरफ्तार आरोपी

  • मोहम्मद सलीम
  • अब्दुर रहमान
  • मोहम्मद अब्बास अली
  • शेख जुनैद
  • मोहम्मद हमीद
MP news mp breaking narottam mishra mp terrerist atteck
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें