Advertisment

MP News: आतंकियों के अंतरराष्ट्रीय कनेक्शन पर गृहमंत्री का बड़ा खुलासा, क्या कहा पढ़ें

MP News: एमपी से पकड़े गए आतंकियों पर MP Breaking News गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बड़ा खुलासा करते हुए कहा है MP NIA Raid कि पकड़े गए आतंकियों के पास से इंटर नेशनल फोन नंबर भी मिले हैं। Bhopal News जिससे इनके अंतर राष्ट्रीय कनेक्शन होने की जांच की जा रही है।

author-image
Preeti Dwivedi
MP News: आतंकियों के अंतरराष्ट्रीय कनेक्शन पर गृहमंत्री का बड़ा खुलासा, क्या कहा पढ़ें

भोपाल। MP News: एमपी से पकड़े गए आतंकियों पर MP Breaking News गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बड़ा खुलासा करते हुए कहा है MP NIA Raid कि पकड़े गए आतंकियों के पास से इंटर नेशनल फोन नंबर भी मिले हैं। Bhopal News जिससे इनके अंतर राष्ट्रीय कनेक्शन होने की जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि संगठन के पांच लोग हैदराबाद से थे वो भोपाल आ गए हैं। इसके लिए न्यायालय से रिमांड मांगेगे। इनके पास से विदेशी फोन नंबर मिले हैं। इंटरनेशनल कनेक्शन क्या है, अंतर राष्ट्रीय स्तर पर फंडिंग कहां से हुई हैं। इसकी जांच की जांच की जा रही है। इन्होंने कुछ लोगों को कनवर्ट भी किया है क्या, इस पर जांच जारी है।

Advertisment

Mrityu Panchak 2023: सावधान! दो दिन बार शुरू हो रहे हैं मृत्यु पंचक, ये हैं उपाय

आपको बता दें कल भी भोपाल से एक और संदिग्ध को गिरफ्तार किया गया था। जो ऐशबाग के एक किराना दुकान से पकड़ा गया है। तो उसके पहले 10 आतंकी भोपाल और एक छिंदवाड़ा से पकड़े गए थे। अभी तक कुल मिलाकर 17 संदिग्धों की गिरफ्तारी हट के आतंकियों की हो चुकी है।

जंगल में लेते थे ट्रेनिंग — MP News:
आपको बता दें बीते दो दिन पहले भोपाल में NIA और ATS ने बड़ा एक्शन लेते हुए कई जगहों पर छापेमार कार्रवाई की थी। जिसमें हिज्ब-उत-तहरीर के कई आतंकियों को धर-दबोचा गया है। इसमें भोपाल से 10 और छिंदवाड़ा से 1 आतंकी शामिल है। इसके अलावा हैदराबाद से भी 5 आतंकियों को गिरफ़्तार किया गया था। तलाशी के दौरान इनके पास से बड़ी तादाद में तकनीकी उपकरण, देश विरोधी और ज़ेहादी किताबें, बम बनाने की किताबें और सामान सहित डिजिटल डॉक्यूमेंट्स बरामद किए गए थे। इसके बाद बुधवार को भोपाल के ऐशबाग की किराना दुकान से भी एक संदिग्ध को पकड़ने के बाद कुल संख्या 17 हो गई है।

Advertisment

नमाज पढ़कर लौटा था संदिग्ध — MP News:
आपको बता दें जानकारी के अनुसार गुलाब नाम का ये संदिग्ध मस्जिद में नमाज पढ़ने गया था। जब वहां से बाहर निकला तो उसे एटीएस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया था।

MP News: भोपाल के ऐशबाग थाना क्षेत्र से एक और संदिग्ध गिरफ्तार, NIA और ATS की बड़ी कार्रवाई

Mangal Gochar 2023: सावधान! अपनी नीच राशि में प्रवेश कर गए मंगल, 4 जुलाई तक का समय इनके लिए कष्टकारी

Advertisment
MP Breaking News MP news narottam mishra news mp nia raid
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें