/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/bhopal-ats-raid-mp-breaking-news-MP-ATS-Raid.jpg)
भोपाल।MP News: बीते दिनों एमपी से पकड़े गए आतंकियों को लेकर गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा Narottam Mishra ने बड़ा खुलासा करते बयान दिया है कि पांच संदिग्धों ने हिन्दू लड़कियों से शादी की। बल्कि इसमें से 2 का धर्म परिवर्तन भी कराया है। इतना ही नहीं इनमें से तीन हिन्दू ने लड़कों ने धर्म परिवर्तन कर इस्लाम धर्म अपनाया था।
कुछ दिन पहले ही किया है इस्लाम कबूल — MP News:
आपको बता दें पकड़े गए आतंकियों में से तीन संदिग्धों ने कुछ दिन पहले ही इस्लाम धर्म कबूल किया है।
इन संदिग्धों ने बदला था धर्म — MP News:
आपको बता दें आरोपी मोहम्मद सलीम पहले सौरभ वैद्य था। जिसने धर्म बदल इस्लाम कबूल कर लिया था। तो वहीं अब्दुर रहमान पहले देवी नारायण पांडा था। इसके अलावा तीसरा संदिग्ध मोहम्मद अब्बास अली भी पहले बेनू कुमार था। इन तीनों ने धर्म परिवर्तन कर इस्लाम धर्म कबूल कर लिया था। अभी तक कुल 17 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है। जिसमें भोपाल से 11, हैदराबाद से 5 और छिंदवाड़ा से 1 गिरफ्तार किया गया है।
संदिग्धों के मोबाइल में मिले पाकिस्तानी नंबर —MP News:
अभी तक की ताजा अपडेट के अनुसार ATS और NIA ने अब तक 17 को गिरफ्तार किया है। जिनके पास से कुछ इंटरनेशनल नंबर मिले थे। तो वहीं उनके पास से पाकिस्तानी नंबर भी मिले हैं।
जंगल में लेते थे ट्रेनिंग — MP News:
आपको बता दें बीते दो दिन पहले भोपाल में NIA और ATS ने बड़ा एक्शन लेते हुए कई जगहों पर छापेमार कार्रवाई की थी। जिसमें हिज्ब-उत-तहरीर के कई आतंकियों को धर-दबोचा गया है। इसमें भोपाल से 10 और छिंदवाड़ा से 1 आतंकी शामिल है। MP News: इसके अलावा हैदराबाद से भी 5 आतंकियों को गिरफ़्तार किया गया था। तलाशी के दौरान इनके पास से बड़ी तादाद में तकनीकी उपकरण, देश विरोधी और ज़ेहादी किताबें, बम बनाने की किताबें और सामान सहित डिजिटल डॉक्यूमेंट्स बरामद किए गए थे। इसके बाद बुधवार को भोपाल के ऐशबाग की किराना दुकान से भी एक संदिग्ध को पकड़ने के बाद कुल संख्या 17 हो गई है।
Katni Fire: कटनी में गुरु नानक प्लास्टिक फैक्ट्री में भीषण आग, उठ रहे आग के गुबार
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें