MP News: सागर जिले के रहली थाना में खाकी वर्दी नशे में चूर दिखी। नशे में डूबा पुलिसकर्मी डायल 100 में ड्यूटी के दौरान तैनात थे। बता दें कि पुलिसकर्मी शराब के नशे में इस कदर धूत था पुलिसकर्मी। डायल 100 की गाड़ी को बीच रास्ते में ही लगाकर उसी में ही लेट गया।
लोगों को करना पड़ा परेशानियों का सामना
बीच रास्ते में गाड़ी लगी होने के कारण लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। जब राहगीरों को रास्ते से निकलने में परेशानी हुई तो उन्होंने शराब के नशे में धुत प्रधान आरक्षक से सवाल जवाब करने लगे। जिसका प्रधान आरक्षक कोई जवाब नहीं दे सका।
वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल
बता दें कि इस घटना के बाद आरक्षक के आस-पास लोगों की भीड़ जमा हो गई। इसी भीड़ में शहामिल से किसी व्यक्ति ने शराबी आरक्षक ने वीडियो बना लिया। वीडियो शेयर करते ही सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। लोग इस वीडियो को देखने के बाद तरह तरह की प्रतिक्रियां दे रहे हैं।
रहली थाना के प्रभारी ने क्या कहा?
वहीं इस पूरे मामले में रहली थाना प्रभारी विनोद विनायक करकरे का कहना है की इवेंट आने पर डायल 100 की गाड़ी और ड्यूटी पर तैनात प्रधान आरक्षक को भेजा गया था। दोनों अंदर बस्ती में पॉइंट पर गाड़ी खड़ी करके गए थे।
इसी दौरान नशे की हालत में आए प्रधान आरक्षक जितेंद्र गाड़ी में बैठ गया। इनकी गाड़ी में ड्यूटी नहीं थी, थाने में भी गैर हाजिरी दर्ज की गई है। प्रधान आरक्षक जबरदस्ती जाकर गाड़ी में बैठ गया था।
ये भी पढ़ें:
Maldives Elections: मालदीव चुनाव पर भारत और चीन की नजरें, जानें चुनाव से भारत पर क्या होगा असर?
Chanakya Niti: चाणक्य के इन 3 तरीकों से आसानी से परखा जा सकता है व्यक्ति का स्वभाव
Asia Cup 2023: पाकिस्तान के खिलाफ मैच से पहले केएल राहुल ने नेट में की विकेटकीपिंग
Keto Diet: सेहत के लिए कितनी फायदेमंद होती है कीटो डाइट, कैंसर के खतरे को करती है कम
Keto Diet: सेहत के लिए कितनी फायदेमंद होती है कीटो डाइट, कैंसर के खतरे को करती है कम
MP News, Head constable found drunk, Dial 100 Car, Video Viral On Social Media, Rahli Police Station, Sagar District, रहली थाना