भोपाल। MP News अयोध्या में श्रीराम लला प्रतिमा प्राण प्रतिष्ठा समारोह 22 जनवरी 2024 को आयोजित किया जाएगा। इसको लेकर (MP News) एमपी में भी राम भक्त तैयारियों में जुटे हैं। राममय हुए एमपी में राज्य सरकार ने सरकारी कर्मचारियों को आधे दिन का अवकाश दिया है।
इसको लेकर जीएडी का एक आदेश भी जारी है। हालांकि इस आदेश में स्कूल और काॅलेजों को लेकर स्थिति साफ नहीं की गई है। इसको लेकर स्कूल और काॅलेजों में असमंजस की स्थिति बनी हुई है।
बता दें (MP News) एमपी में सामान्य प्रशासन विभाग ने गुरुवार देर रात को एक आदेश जारी किया है। जिसमें 22 जनवरी 2024 को अयोध्या में रामलला प्राण प्रतिष्ठा समारोह का आयोजन किया जा रहा है।
इस राष्ट्रीय समारोह को लेकर राममय हुए (MP News) एमपी के कर्मचारियों को भी राज्य सरकार ने आधे दिन का अवकाश घोषित किया है।
शासकीय कार्यालयों में 22 जनवरी को आधे दिवस का अवकाश दोपहर बाद 2.30 बजे तक के लिए घोषित किया जा रहा है।
मध्यप्रदेश शासन द्वारा अयोध्या में श्री रामलला प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के अवसर पर समस्त शासकीय कार्यालयों में 𝟐𝟐 जनवरी 𝟐𝟎𝟐𝟒 को आधे दिवस का अवकाश घोषित करने का आदेश जारी किया गया है।@JansamparkMP pic.twitter.com/BMFQL1fHW5
— GAD, MP (@GADdeptmp) January 19, 2024
स्कूल, काॅलेज में स्थिति साफ नहीं
जीएडी के द्वारा (MP News) एमपी में जारी किए गए सरकारी कार्यालयों के कर्मचारियों के आधे दिन के अवकाश की घोषणा का तो जिक्र है। इस आदेश में स्कूल और काॅलेज बंद रहेंगे या खुले रहेंगे, इसके बारे में नहीं लिखा है।
ऐसे में स्कूल और काॅलेज के प्रोफेसर, टीचर और स्टूडेंट्स में छुट्टी को लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई है।
इतना ही नहीं (MP News) एमपी में स्कूल शिक्षा विभाग ने भी 22 जनवरी के अवकाश को लेकर कोई आदेश जारी नहीं किया है।
आदेश में कन्फ्यूजन…
इस संबंध में जब स्कूलों के शिक्षकों से चर्चा की तो उन्होंने बताया कि जीएडी के द्वारा जारी किए गए आदश में अवकाश की स्थिति साफ नहीं है। ऐसे में जिलों में स्कूल और काॅलेज के प्राचार्य अवकाश मानने के लिए तैयार नहीं हैं। प्राचार्यों का कहना है कि जब शासन की ओर से छुट्टी की जाएगी तभी मान्य होगा। शिक्षकों का कहना है कि इस तरह की गफलत में सरकार को स्कूल और काॅलेज की छुट्टी को लेकर स्थिति साफ करना चाहिए।
संबंधित खबरःRaipur News: बृजमोहन अग्रवाल ने राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा पर सीएम से की सार्वजनिक अवकाश की मांग
केंद्र ने दिया था आदेश
बता दें कि (MP News) एमपी सरकार ने 22 जनवरी को पूरे दिन का अवकाश घोषित करने का प्लान तैयार किया था। लेकिन जब अवकाश की फाइल सीएस दफ्तर से लौटी तो अवकाश की कार्रवाई रुक गई।
इधर केंद्र सरकार ने सभी केंद्रीय कार्यालयों के कर्मचारियों को देशभर में दोपहर 2.30 बजे तक आधे दिन का अवकाश घोषित किया है तो (MP News) एमपी सरकार ने भी देर रात राज्य सरकार के कर्मचारियों को आधे दिन का अवकाश देने का आदेश जारी कर दिया।
ये भी पढ़ेंः
Nayanthara Movie Case: नयनतारा ने ‘अन्नपूर्णी’ फिल्म को लेकर हुए विवाद पर मांगी माफी
Morena News: कांग्रेस को बड़ा झटका, पूर्व MLA राकेश मावई BJP में शामिल, टिकट कटने से थे नाराज