MP News: मध्यप्रदेश के ग्वालियर से इस वक्त की बड़ी खबर आ रही है। ग्वालियर के एक स्कूल में समर कैंप आयोजित किया जा रहा था, लेकिन अचानक स्कूल कैंपस में भीषण आग लग गई। जिस वक्त स्कूल कैंपस में आग लगी, उस समय बच्चे वहीं मौजूद थे। हालांकि बच्चों का सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है। दरअसल यह मामला पड़ाव थाना क्षेत्र के कांति नगर का है।
MP News: गर्मियों में चल रहे समर कैंप के दौरान स्कूल कैंपस में लगी भीषण आग, बच्चे थे मौजूदhttps://t.co/BD7hSADKrk#gwalior #MPNews #madhyapradesh #summercamp #schoolcampus #HindiNews #bansalnewsmpcg pic.twitter.com/x1iFHY4iJO
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) May 9, 2024
ग्वालियर के स्कूल कैंपस में लगी भीषण आग, स्कूल में चल रहा था समर कैंप | Gwalior News #gwalior #MPNews #MadhyaPradesh #schoolcampus #fire #summervacation #vacation #latestnews pic.twitter.com/21I3KJTli4
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) May 9, 2024
समर कैंप में पहुंचे थे बच्चे
स्कूल में बच्चे गर्मियों के समय कैंप में पहुंचे थे, तभी अचानक स्कूल परिसर में आग लग गई। गनीमत रही कि हादसे में किसी भी बच्चे को जान-माल का खतरा नहीं हुआ है। वहीं, मौके पर मौजूद ग्रामीणों और शिक्षकों ने मिलकर सुरक्षित वक्त रहते बच्चों को स्कूल परिसर से बाहर निकाल दिया। जिससे किसी भी बच्चे को किसी तरह की चोट नहीं आई है और एक बड़ा हादसा होने से टल गया।
कैसे लगी आग
स्कूल परिसर में आग इलेक्ट्रिक स्कूटर के कारण लगी थी, दरअसल स्कूल परिसर में ही इलेक्ट्रिक स्कूटर चार्ज हो रही थी, जिसमें अचानक आग लग गई थी। आग इतनी भीषण थी कि देखते ही देखते अन्य कमरों तक पहुंच गई।
आग लगने के बाद लोगों ने फायर ब्रिगेड को इसकी सूचना दी, जिसके बाद मौके पर पहुंचकर फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पर पाया। बता दें कि बच्चों को बाहर निकालने के बाद उन्हें सुरक्षित घर भेजा दिया गया।
ये भी पढ़ें- MP News: नहीं रहे बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता गोविंद मालू, अंतिम संस्कार में उमड़ा जनसैलाब
ये भी पढ़ें- MP News: अनाथ आश्रम से जिस बेटे को लिया गोद, उसी बेटे ने मां की हत्या कर दीवार में चुनवाया