हाइलाइट्स
-
ग्वालियर में पकड़ाया रिश्वतखोर पटवारी
-
किसान से जमीन बंटवारे के लिए मांगे थे पैसे
-
लोकायुक्त टीम ने रंगे हाथों पकड़ा
MP News: मध्य प्रदेश में भ्रष्टाचार के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. आए दिन कहीं न कहीं से किसी न किसी विभाग के अधिकारी द्वारा रिश्वत लेने के मामले सामने आते रहते हैं. ताजा मामला ग्वालियर के डबरा से सामने आया है. जहां लोकायुक्त ने पटवारी को 10 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. किसान ने लोकायुक्त टीम के पास पटवारी की शिकायत की थी. कृषि भूमि के बंटवारे के लिए पटवारी ने किसान से 30 हजार की घूस मांगी थी.
ऐसे सामने आया मामला
ग्वालियर चीनोर तहसील के हिम्मतगढ़ गांव से यह मामला सामने आया है. यहां एक पटवारी जहार सिंह धाकड़ ने जमीन के बंटवारे के लिए गांव के किसान गजेंद्र सिंह कुशवाहा से 30 हजार की रिश्वत मांगी थी. इसकी पहली किश्त 10 हजार रुपए देना तय हुआ था. इसके बाद फरियादी गजेंद्र सिंह ने इसकी शिकायत लोकायुक्त से कर दी.
किसान की शिकायत पर लोकायुक्त ने बिछाया जाल
किसान की शिकायत पर लोकायुक्त की टीम ने पटवारी जहार सिंह धाकड़ को पकड़ने के लिए जाल बिछाया. लोकायुक्त टीम ने किसान के हाथों रंग लगे हुए रिश्वत की पहली किश्त 10 हजार रुपए भेजी. जैसे ही पटवारी ने पैसे लिए उसी समय लोकायुक्त की टीम वहीं पहुंची और रंगे हाथों उसे दबोच लिया. आरोपी पटवारी को गिरफ्तार कर लिया गया है. पटवारी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धारा के तहत आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है.
यह भी पढ़ें: CM Jandarshan Update: 25 जुलाई को होने वाला जनदर्शन स्थगित, इस गुरुवार भी लोगों की समस्या नहीं सुन पाएंगे सीएम साय