MP News: मध्य प्रदेश जीएसटी विभाग ने शुक्रवार, 28 जून केा इंदौर, भोपाल, ग्वालियर और होशंगाबाद में 10 रियल एस्टेट कारोबारियों के ठिकानों पर छापामार कार्रवाई की। इसमें इंदौर में सात कारोबारियों के यहां छानबीन चल रही है। इसके अलावा भोपाल, ग्वालियर और होशंगाबाद में एक-एक कारोबारी के यहां छानबीन की जा रही है। सूत्र बताते हैं इन कारोबारियों ने कई साल से करोड़ों को जीएसटी नहीं (MP News) चुकाया है।
इंदौर में दो कंपनियों ने 3 करोड़ जमा कराए
इंदौर में कार्रवाई श्री इन्फ्रास्ट्रक्चर (स्कीम 140), वाइब्रेंट देवकॉन (गीता भवन), सार्थक एस्टेट डेवपलर्स (राऊ) सहित 7 स्थानों पर जीएसटी की कार्रवाई जा रही है।
इनमें से दो कंपनियों ने 3 करोड़ रुपए की राशि जमा कराई है।
वहीं बीसीएम हाईट्स की तीन कंपनियों, एम चुघ ग्रुप, सुनील अग्रवाल एण्ड एसोसिएट्स और मोनार्क डेवपलर्स के ठिकानों पर जीएसटी की टीमें कागजात खंगाल (MP News) रही हैं।
होशंगाबाद में बिल्डर सीए आनंद पारे के ऑफिस में छापा
नर्मदापुरम (होशंगाबाद) शहर की मालाखेड़ी रोड स्थित हाईक्लास रिवर व्यू रेसीडेंसी के दफ्तर में गुरुवार को जीएसटी टीम ने छापा (MP News) मारा था।
जीएसटी ज्वाइंट कमिश्नर नीरज श्रीवास्तव के नेतृत्व में दोपहर करीब 3 बजे टीम पांच गाड़ियों से कॉलोनी के दफ्तर पहुंची थी।
इसके बाद देर शाम तक जीएसटी अधिकारियों ने दफ्तर में दस्तावेज खंगालते रहे।
सूत्रों के मुताबिक रिवर व्यू कॉलोनी के बिल्डर सीए आनंद पारे के प्रतिष्ठान कोठी बाजार स्थित आरसीसी मॉल के भी जांच करने पहुंची थी।
उसके बाद दोबारा टीम बिल्डर पारे के कार्यालय पहुंची। देर शाम तक अधिकारियों की टीम बिल्डर के दफ्तर में दस्तावेज खंगालती रही।
जांच के दौरान जिला पुलिस और एएसएफ के जवान भी कार्यालय के बाहर तैनात किए गए।
फिलहाल जीएसटी अधिकारियों ने कुछ भी स्पष्ट नहीं किया कि यह रेड है या सर्वे। बिल्डर के अन्य प्रतिष्ठानों के बारे में जानकारी जुटाई (MP News) गई।
ये भी पढ़ें: T20 World Cup Final: 140 करोड़ देशवासियों के लिए आज कप लाओ कप्तान, वर्ल्ड कप फाइनल में भारत और साउथ अफ्रीका की टक्कर
कुछ देर के लिए कॉलोनी के लोग भी सकते में आ गए
दोपहर 3 बजे पांच लक्जरी गाड़ियों में 16- 18 अधिकारी-कर्मचारियों के पहुंचने पर पूरी कॉलोनी के लोग भी कुछ देर के लिए सकते में आ गए।
मॉल में भी टीम के जांच के दौरान गहमा-गहमी रही। जांच करने आए अधिकारियों ने अभी कुछ भी स्पष्ट नहीं किया है।