जबलपुर। प्रदेश में कोरोना की तीसरी लहर से निपटने के लिए सरकार पूरी तैयारी में है। इसी को लेकर सीएम शिवराज द्वारा जबलपुर जिला अस्पताल विक्टोरिया में हाईटेक आईसीयू(ICU) का उद्घाटन किया है। यह हाईटेक आईसीयू खासतौर पर बच्चों(Childrens) के लिए तैयार किया गया है। इस आईसीयू में बच्चों के लिए 20 बेड की भी व्यवस्था की गई है। बता दें कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान बुधवार को जबलपुर पहुंचे थे इसी दौरान तीसरी लहर(Third wave) से निपटने के लिए उन्होंने जबलपुर जिला अस्पताल में हाईटेक आईसीयू(high tech icu) का उद्घाटन किया। उद्घाटन के बाद सीएम ने इसका निरीक्षण भी किया।
बिस्तरों की बढ़ाई संख्या
अस्पताल विक्टोरिया के निरीक्षण के बाद सीएम शिवराज सिंह चौहान ने बताया कि तीसरी लहर (Third wave)की आशंकाओं को देखते हुए इस आईसीयू (ICU) को तैयार किया गया है। वहीं विक्टोरिया अस्पताल में बेड की संख्या को भी बढ़ाया गया है। यहां बच्चों को ध्यान में रखते हुए विशेष वार्ड बनाए गए हैं। यदि कोई बच्चा कोरोना की तीसरी लहर से संक्रमित होता है तो उस वार्ड में उसकी मां की भी रहने की पूरी व्यवस्था की गई है।
बच्चों के मनोरंजन की भी व्यवस्था
सीएम के मुताबिक इस आईसीयू वार्ड में बच्चों के मनोरंजन(entertainment) की भी पूरी व्यवस्था की गई है। इसके साथ ही सीएम शिवराज ने कहा कि प्रदेश में तीसरी लहर से निपटने की पूरी तैयारी की जा रही है। गौरतलब है कि कोरोना की दूसरी लहर ने जमकर तबाही मचाई थी कई लोगों ने स्वास्थ्य सुविधाएं कम पड़ने के कारण अपने परिवार तक को खो दिया था। इसी को ध्यान में रखते हुए तीसरी लहर से निपटने के लिए प्रदेश में स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को बढ़ाया जा रहा है।