Advertisment

Mp News: कोरोना की तीसरी लहर से निपटने के लिए सरकार तैयार, बच्चों के लिए बना हाईटेक आईसीयू

Mp News: कोरोना की तीसरी लहर से निपटने के लिए सरकार तैयार, बच्चों के लिए बना हाईटेक आईसीयू Mp News: Government ready to deal with the third wave of Corona, Hi-tech ICU made for children

author-image
Bansal News
Mp News: कोरोना की तीसरी लहर से निपटने के लिए सरकार तैयार, बच्चों के लिए बना हाईटेक आईसीयू

जबलपुर। प्रदेश में कोरोना की तीसरी लहर से निपटने के लिए सरकार पूरी तैयारी में है। इसी को लेकर सीएम शिवराज द्वारा जबलपुर जिला अस्पताल विक्टोरिया में हाईटेक आईसीयू(ICU) का उद्घाटन किया है। यह हाईटेक आईसीयू खासतौर पर बच्चों(Childrens) के लिए तैयार किया गया है। इस आईसीयू में बच्चों के लिए 20 बेड की भी व्यवस्था की गई है। बता दें कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान बुधवार को जबलपुर पहुंचे थे इसी दौरान तीसरी लहर(Third wave) से निपटने के लिए उन्होंने जबलपुर जिला अस्पताल में हाईटेक आईसीयू(high tech icu) का उद्घाटन किया। उद्घाटन के बाद सीएम ने इसका निरीक्षण भी किया।

Advertisment

बिस्तरों की बढ़ाई संख्या
अस्पताल विक्टोरिया के निरीक्षण के बाद सीएम शिवराज सिंह चौहान ने बताया कि तीसरी लहर (Third wave)की आशंकाओं को देखते हुए इस आईसीयू (ICU) को तैयार किया गया है। वहीं विक्टोरिया अस्पताल में बेड की संख्या को भी बढ़ाया गया है। यहां बच्चों को ध्यान में रखते हुए विशेष वार्ड बनाए गए हैं। यदि कोई बच्चा कोरोना की तीसरी लहर से संक्रमित होता है तो उस वार्ड में उसकी मां की भी रहने की पूरी व्यवस्था की गई है।

बच्चों के मनोरंजन की भी व्यवस्था
सीएम के मुताबिक इस आईसीयू वार्ड में बच्चों के मनोरंजन(entertainment) की भी पूरी व्यवस्था की गई है। इसके साथ ही सीएम शिवराज ने कहा कि प्रदेश में तीसरी लहर से निपटने की पूरी तैयारी की जा रही है। गौरतलब है कि कोरोना की दूसरी लहर ने जमकर तबाही मचाई थी कई लोगों ने स्वास्थ्य सुविधाएं कम पड़ने के कारण अपने परिवार तक को खो दिया था। इसी को ध्यान में रखते हुए तीसरी लहर से निपटने के लिए प्रदेश में स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को बढ़ाया जा रहा है।

cm shivraj ICU Hindi News Channel MP Hindi News Madhya Pradesh Madhya Madhya Pradesh News Hindi Madhya Pradesh News in Hindi live MP Breaking News Hindi MP Breaking News In Hindi Today MP Breaking News Today Hindi MP Hindi News Headlines mp latest news in hindi MP Live News Hindi mp news hindi MP News in Hindi today MP politics News in Hindi MP Samachar in Hindi Pradesh Breaking Hindi मध्य प्रदेश न्यूज मध्य प्रदेश न्यूज़ लाइव मध्य प्रदेश समाचार shivraj hospital MP news mp breaking shivraj singh chauhan #CMShivrajsingh (Childrens) hightech icu bed jabalpur victoria hospital
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें