/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/MP-News-Datiya-Hawai-Patti.jpg)
दतिया। MP Datiya News: दतिया स्थित मां पीताम्बरा पीठ मंदिर (Maa Pitambara Peeth Mandir) जाना बेहद आसान होने वाला है। मध्पप्रदेश के मुखिया सीएम शिवराज सिंह चौहान आज यहां पर बनने वाले हवाई पट्टी का भूमिपूजन करने वाले है। इसके लिए वे आज दतिया दौरे पर रहेंगे। उनके साथ राज्य गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा भी मौजूद रहेंगे। ऐसी उम्मीद जताई जा रही है कि अक्टूबर से इस हवाई पट्टी पर विमान का संचालन शुरू कर दिया जाएगा।
क्या है दतिया की हवाई पट्टी की खासियत
आपको बता दें आज सीएम शिवराज (CM Shivraj Singh Chouhan) जिस हवाई पट्टी का पूजन करने जा रहे हैं उसका विस्तार 2400 मीटर के ​एरिया में किया जा रहा है। यहां पर 19 सीटर विमान उतारा जा सकता है। 70 करोड़ की लागत से बनने वाली इस हवाई पट्टी के भूमि पूजन के बाद अक्टूबर तक इसके संचालन की संभावना जताई जा रही है।
https://twitter.com/MoCA_GoI/status/1693203836671054047
एयरपोर्ट अथारिटी आफ इंडिया करेंगी विकास
जानकारी के अनुसार 70 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली इस हवाई पट्टी का विकास केंद्र सरकार की रीजनल कनेक्टिविटी स्कीम (Regional Connectivity Scheme) के तहत दतिया हवाई पट्टी का विकास एयरपोर्ट अथारिटी आफ इंडिया (Airport Authority Of India) द्वारा किया जाएगा। हालांकि इस हवाई पट्टी का स्वामित्व एयरपोर्ट अथारिटी (Airport Authority) को इसका केवल संचालन किया जाएगा। ऐसी उम्मीद जताई जा रही है कि आगामी अक्टूबर तक विमान संचालन के लिए इसे तैयार कर दिया जाएगा। इसी के साथ इसके और अधिक विस्तार के लिए हवाई पट्टियों के विस्तार के लिए उनका सर्वे भी कराया जा रहा है।
यह भी पढ़ें:
Aaj ka Rashifal: तुला, धनु और मकर राशि वालों को आज होंगे ये लाभ, पढ़ें आज का अपना राशिफल
Mandi Dam in Himachal Pradesh: मंडी के बांध में फंसे वन विभाग के 10 कर्मचारी, जानें पूरी खबर
MP News: 5 हजार से अधिक शिक्षकों के लिए बड़ी खुशखबरी, CM आज देंगे नियुक्ति बधाई पत्र
Rajasthan Transfer: राजस्थान में प्रशासनिक फेरबदल, 27 अधिकारियों का किया तबादला
mp news, datiya news, datiya petambara peth mandir, datiya hawai patti, cm shivraj news, narottam mishara, datiya hawai patti bhumi pujan
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें