Advertisment

MP News: मध्य प्रदेश पुलिस की वर्दी पहनकर यात्रियों का सामान लूटने वाले गिरोह के तीन सदस्य गिरफ्तार

MP News: राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) ने दिल्ली से झांसी के बीच की रेलगाड़ियों में मध्‍य प्रदेश पुलिस के आरक्षी की वर्दी पहनकर यात्रियों...

author-image
Bansal news
MP News: मध्य प्रदेश पुलिस की वर्दी पहनकर यात्रियों का सामान लूटने वाले गिरोह के तीन सदस्य गिरफ्तार

MP News: राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) ने दिल्ली से झांसी के बीच की रेलगाड़ियों में मध्‍य प्रदेश पुलिस के आरक्षी की वर्दी पहनकर यात्रियों का सामान लूटने और चुराने वाले गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है। एक पुलिस अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।

Advertisment

पुलिस की वर्दी और फर्जी पहचान पत्र बरामद

उन्होंने बताया कि आरोपियों के कब्‍जे से तीन लाख रुपये के सोने के आभूषण, मध्य प्रदेश पुलिस के जवान की वर्दी और फर्जी पहचान पत्र बरामद किए गए हैं। जीआरपी के पुलिस अधीक्षक मोहम्मद मुश्ताक अहमद ने कहा कि शनिवार को पकड़े गए आरोपियों में गिरोह के सरगना लोकेश सिंह के अलावा उसके दो साथी आकाश सिंह और अनिल शामिल हैं।

आरोपियों को भेजा जेल

अहमद के मुताबिक, लोकेश मथुरा के फरह क्षेत्र का रहने वाला है, जबकि आकाश और अनिल फिरोजाबाद के फरिहा थाना क्षेत्र के निवासी हैं। उन्‍होंने बताया कि सभी आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर और विधिक प्रक्रिया पूरी कर उन्हें जेल भेज दिया गया है।

दिल्ली से झांसी के बीच अंजाम देते थे

अहमद के अनुसार, लोकेश, आकाश और अनिल को आगरा कैंट रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या चार व पांच के बीच से पकड़ा गया, जहां वे अगली वारदात को अंजाम देने की योजना बना रहे थे। जीआरपी अधिकारी ने बताया कि ये शातिर लुटेरे अक्सर दिल्ली से झांसी के बीच चलने वाली ट्रेन के वातानुकूलित और शयनयान कोच में चढ़ जाते थे।

Advertisment

आभूषण व नकदी आदि पर करते थे हाथ साफ

जिसके बाद मध्य प्रदेश पुलिस के सिपाही की वर्दी पहना लोकेश सोते यात्रियों के पास जाकर उनके आभूषण व नकदी आदि पर हाथ साफ कर बाकी सदस्यों को दे देता था, जो उसे अन्य डिब्बों में गुप्त जगहों पर छिपा देते थे या दूसरे साथियों को सौंप देते थे।

ये भी पढ़ें:

Most Expensive Vegetable: सबसे महंगी सब्जी के लिये लोगों की दीवानगी, 5 हजार कीमत में भी खरीदने को तैयार

Increase Memory Power: इन 8 तरीकों से बढ़ाएं सोचने-समझने की शक्ति, इनसे तेज हो जाएगी बुद्धि

Advertisment

Sasbahu Temple in MP: मध्य प्रदेश में है सास-बहू मंदिर, जानिए इससे जुड़े अद्भुत और रोचक तथ्य

Human Body Facts: क्या आपको पता है शरीर की सबसे मजबूत मांसपेशी कौन-सी है? जानें विस्तार से

Best Picnic Spot: महू में मौजूद हैं कई बेहद सुंदर जगह, नजरें देख हो जाएंगे मंत्रमुग्ध

Advertisment

MP News, मध्‍य प्रदेश पुलिस, मध्‍य प्रदेश, पुलिस की वर्दी और फर्जी पहचान पत्र बरामद, Madhya Pradesh Police, Madhya Pradesh Police uniform, fake identity card recovered, Bhopal, Bhopal News, सामान लूटने और चुराने वाले गिरोह  गिरफ्तार

bhopal bhopal news MP news Madhya Pradesh police fake identity card Madhya Pradesh Police uniform
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें