/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/mp-big-news-in-hindi-mp-news.jpg)
भोपाल। MP News: बीते दिनों रक्षाबंधन के पहले सीएम की घोषणा के बाद आज से लाड़ली बहनों को 450 रुपए में सिलेंडर मिलना शुरू हो जाएगा। इस​के लिए आवेदन की शुरूआत सीएम शिवराज टीकमगढ़ जिले से शुरू करने वाले हैं। इसके बाद अब लाड़ली बहनें 450 रुपए में सिलेंडर खरीद पाएंगीं। बाकी राशि उनके खाते में डाली जाएगी। 17 सितंबर से 5 अक्टूबर तक इसके लिए फार्म करने जा रहे हैं।
आज से शुरू होगी 450 रुपए में गैस सिलेंडर की योजना
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने की लाडली बहनों को 450 रुपए में गैस सिलेंडर देने योजना आज से शुरू कि जा रही है। सीएम शिवराज टीकमगढ़ से इसके आवेदन की प्रक्रिया की शुरूआत करेंगे। लाड़ली बहनें जो सिलेंडर खरीद कर लाएंगी उन्हें ₹450 और उसके मूल्य के बीच के अंतर की राशि उनके खाते में डाल दी जाएगी।
महाकाल गर्भगृह में पारंपरिक परिधान में प्रवेश
महाकाल उज्जैन में गर्भगृह में प्रवेश के लिए श्री महाकालेश्वर प्रबंध समिति द्वारा कुछ नियम बनाए गए हैं। श्री महाकाल महालोक के कंट्रोल रूम मे कलेक्टर एवं श्री महाकालेश्वर प्रबंध समिति के अध्यक्ष कुमार पुरुषोत्तम की अध्यक्षता में आयोजित की गई बैठ में लिए गए निर्णय के अनुसार जिस प्रकार वीआईपी श्रद्धालु भारतीय परिधान में गर्भगृह में प्रवेश करते है उसी तरह अब आम श्रद्धालुओं को भी गर्भग्रह में प्रवेश करने के लिए भारतीय परिधान पहनना होंगे।
उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ का आज भोपाल दौरा
आज उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ राजधानी भोपाल आएंगे। वे माखनलाल चतुर्वेदी विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में शामिल होंगे। लगभग 500 विद्यार्थियों को उप राष्ट्रपति उपाधियां देंगे। इसी के साथ नवीन परिसर का करेंगे लोकार्पण भी करेंगे। इस कार्यक्रम में सीएम शिवराज सिंह चौहान भी वर्चुअली शामिल होंगे।
mp news, mp news in hindi, bhopal news, mp breaking news
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें