Advertisment

MP News एक ही मंच से पंडितों ने स्वस्ति वाचन और इमामों ने कुरआन की तिलावत कर कार्यक्रम आयोजित किया

MP News मध्य विधानसभा क्षेत्र से विधायक आरिफ मसूद द्वारा आज लिली टॉकीज़ स्थित नीलम पार्क में नववर्ष के अवसर पर एक कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें मध्य विधानसभा क्षेत्र के मंदिरों के पुजारियों एवं मस्जिदों के इमाम को आमंत्रित कर उपहार स्वरूप नई जैकेट भेंट कर नववर्ष की शुरूआत की।

author-image
Bansal News
MP News एक ही मंच से पंडितों ने स्वस्ति वाचन और इमामों ने कुरआन की तिलावत कर कार्यक्रम आयोजित किया

MP News भोपाल। मध्य विधानसभा क्षेत्र से विधायक आरिफ मसूद द्वारा आज लिली टॉकीज़ स्थित नीलम पार्क में नववर्ष के अवसर पर एक कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें मध्य विधानसभा क्षेत्र के मंदिरों के पुजारियों एवं मस्जिदों के इमाम को आमंत्रित कर उपहार स्वरूप नई जैकेट भेंट कर नववर्ष की शुरूआत की।

Advertisment

मोहब्बत को आम करो, नफ़रतों को ख़त्म करो

विधायक आरिफ मसूद ने अपनी विधानसभा के धार्मिक स्थलों जिसमें मस्जिदों के इमाम और मंदिरों के पुजारियों का भी विशेष ध्यान रखते हुए लगातार उनके लिए कार्य करते रहें हैं। उसी श्रंखला में नव वर्ष के अवसर पर भोपाल की गंगा जमुनी तहज़ीब को क़ायम रखते हुए सबको एक साथ एक मंच पर आमंत्रित कर मोहब्बत को आम करो, नफ़रतों को ख़त्म करो नारे के साथ उपहार स्वरूप नई जैकेट भेंट कर भोपाल की गंगा जमुनी तारीख़ को बनाने का काम किया।

विधायक आरिफ मसूद अपनी विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्यों के साथ-साथ क्षेत्र की जनता को त्यौहारों के अवसर पर नहीं भूले। दीपावली पर साड़ी, राखी पर बहनों को राखी सामग्री, रमज़ान एवं ईद पर सेवैयां आदि पहुंचाई वहीं कोरोना महामारी के समय 30 हजार लोगों के घर-घर तक भोजन वितरण कराया।

भोपाल में भाईचारे की एक मिसाल कायम की

विधायक आरिफ मसूद ने आगे कहा कि आज इतनी बड़ी संख्या में मेरे विधानसभा क्षेत्र के सभी धर्मगुरू यहां एकत्रित हुए हैं उन सबका आभार व्यक्त करते हुए कहा कि भोपाल में भाईचारे की एक मिसाल क़ायम की है आज नफरत भरे माहौल में हमारे सब धर्म गुरूओं ने यहॉ इकट्ठा होकर मोहब्बत का पैग़ाम दिया है जिसकी आज देश में बहुत ही आवश्यकता है।

Advertisment

MP Breaking News bansal bhopal news New Year Hindi News Channel MP Hindi News Madhya Pradesh Madhya Pradesh News in Hindi live MP Breaking News Hindi MP Breaking News Today Hindi MP Samachar in Hindi Pradesh Breaking Hindi MP news Neelam Park mla ARIF MASOOD Central Assembly Constituency
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें