MP News: मध्यप्रदेश के देपालपुर के बेटमा में एक मामला सामने आया जहां बेटमा थाना क्षेत्र के अंतर्गत नेवरी गांव में रहने वाले अनिल नाम के युवक के साथ पुलिस और रेलवे में टीसी की नौकरी लगाने के नाम पर एक महिला और उसके साथी ने 15 लाख 97 हजार 902 रुपये की ठगी करली।
वहीं अब युवक ने बेटमा पुलिस थाने पर शिकायत दर्ज कराई जिसके बाद पुलिस ने आरोपी महिला को अपनी गिरफ्तार में लिया। उसका साथी अब भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है।
कांस्टेबल की नौकरी का दिया झांसा
नौकरी लगाने के इस ठगी का मामला सामने आते ही क्षेत्र में युवाओं में भी हलचल बढ़ गई है। दरअसल नेवरी गांव के रहने वाले अनिल ने बताया कि उसके एक साथी ने पुलिस की नौकरी की बात की थी और कहा था कि उसकी एक परिचित महिला है जो नौकरी लगवा देगी।
इसके बाद अनिल से उसके साथी ने भोपाल में रहने वाली कुसुम कुशवाहा नामक महिला से मिलाया, जिसके पिता भी रेलवे में है। वहीं महिला युवक के घर पहुंची और कहा कि वह उसकी नौकरी पुलिस कांस्टेबल में लगा देगी, जिसके लिए 5 लाख रुपये लगेंगे। इसके बाद युवक ने अपने परिवार के सामने उस महिला को 4 लाख रुपए दे दिए।
करीब 16 लाख रुपए की ठगी की
कुछ दिनों बाद पीड़ित अनिल के पास आरोपी महिला का फोन आया कि उसकी नौकरी पुलिस कांस्टेबल में तो नहीं लग पाई लेकिन वह उसकी नौकरी रेलवे में टी.सी के पद पर लगवा देगी।
इसके बाद कुसुम कुशवाह और उसके एक साथी अभिजीत साहू ने युवक से रेलवे में नौकरी लगने के नाम पर 16 से 17 लाख रुपए लगने की बात कही।
फर्जी ट्रेनिंग लेटर भी दिया
उन्होंने युवक से कहा कि 30 परसेंट राशि अभी जमा करवा दीजिए, बाकी राशि आप जब दिल्ली जॉइनिंग लेटर लेने जाएंगे तब जमा करने होंगे। इसके बाद युवक को अभिजीत कुशवाहा ने दिल्ली बुलाया और वहां से रेलवे का फर्जी ट्रेनिंग लेटर और आईडी कार्ड भी दे दिया। इसी के साथ पीड़ित को रेलवे में ट्रेनिंग के नाम पर कई स्टेशनों पर घुमाया।
पीड़ित अनिल ने पुलिस को आरोपी कुसुम और अभिजीत द्वारा दिया गया रेलवे का फर्जी लेटर और आईडी कार्ड भी बताया। बेटमा पुलिस ने 420 के साथ ही अलग-अलग धाराओं में केस दर्ज कर लिया है। महिला अब पुलिस की गिरफ्त में है और आरोपी युवक की तलाश जारी है।
ये भी पढ़ें:
State Mourning: मध्य प्रदेश में एक दिन का राजकीय शोक घोषित, कुवैत के शासक के निधन पर दुख
Indore News: इंदौर में आज एनआरआई समिट, 40 देशों के अप्रवासी इंदौरी होंगे शामिल
Libya News: लीबिया में प्रवासियों से भरा जहाज डूबा, दर्दनाक हादसे में गई 60 से ज्यादा की जान
MPPSC EXAM 2023: प्रदेश में MPPSC प्रीलिम्स की परीक्षा आज, 14 हजार 823 परीक्षार्थी होगें शामिल
Indore News: रेलवे-पुलिस में नौकरी दिलवाने के नाम पर 16 लाख की ठगी, ऐसे सामने आया सच