MP BJP Leader Resigns: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी (BJP) को एक और झटका लगा है। इंदौर के बीजेपी नेता दिनेश मल्हार और प्रमोद टंडन के बाद चाचौड़ा की पूर्व विधायक ममता मीणा भी आज भोपाल आकर इस्तीफा दे सकती है। सूत्रों के अनुसार, ममता मीणा 20 सितंबर को आम आदमी पार्टी में शामिल होने वाली हैं और आगामी चुनाव आप के टिकट पर लड़ेंगी।
पूर्व विधायक की बीजेपी से नाराजगी की वजह भी सामने आई है। बताया जा रहा है कि चुनाव में टिकट न मिलने से ममता मीणा काफी नाराज चल रही थीं, जिस वजह से उन्होंने पार्टी छोड़ने का फैसला लिया।
सीएम शिवराज ने कांग्रेस पर बोला हमला
मध्य प्रदेश में विधानसभा के चुनावी रण में नेताओं की जुबानी जंग हर दिन तेज होती जा रही है। जहां कमलनाथ शिवराज सरकार पर हमलावर हैं, वहीं शिवराज सिंह चौहान भी कांग्रेस को घेरने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे। सोमवार को सागर जिले की सुरखी विधानसभा में सीएम शिवराज ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि अगर मध्य प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनती है तो भजन कीर्तन करना मुश्किल कर देगी।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान यहीं नहीं रुके, उन्होंने कांग्रेस पर भी जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा, “अगर मध्य प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनती है तो प्रदेश की महिलाओं का बिंदी लगाना, चूड़ी पहनना, त्योहार मनाना, और रामायण के साथ-साथ भजन कीर्तन करना मुश्किल भी कर देगी।”
ये भी पढ़ें:
Aditya-L1: सूर्य मिशन में पृथ्वी की कक्षा परिवर्तन से जुड़ी प्रक्रिया की पूरी, इसरो ने दी ये जानकारी
Noida School Cloesd: 22 सितंबर को सभी स्कूुल रहेगें बंद, मोटोजीपी की वजह से लिया फैसला
Delhi MCD Hospital: जल्द बदलेगी दिल्ली एमसीडी अस्पतालों की सूरत, जानिए महापौर का बयान
MP BJP Leader Resigns, BJP Leader Resigns, CM Shivraj Atatck on Congress, Jan ashirwad yatra, Mp news, MP Elections 2023, एमपी बीजेपी नेता का इस्तीफा, बीजेपी नेता का इस्तीफा, सीएम शिवराज का कांग्रेस पर हमला, जन आशीर्वाद यात्रा, एमपी समाचार, एमपी चुनाव 2023