/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/MP-News-1.jpeg)
हाइलाइट्स
चौथे फ्लोर पर लगी आग, तीन फायर ब्रिगेड पहुंची
सतपुड़ा भवन में लगी आग पर डेढ़ घंटे में पाया काबू
चौथे फ्लोर से धुआं उठा तो कर्मचारी उपकरण लेकर पहुंचे
भोपाल। MP News: सतपुड़ा भवन में एक बार फिर से आग लग गई। सतपुड़ा के चौथे फ्लोर पर लगी आग से कर्मचारियों में अफरा-तफरी मच गई। सूचना पर फायर तीन फायर ब्रिगेड बुलाई गई। फायर ब्रिगेड (MP News) की मदद से आग पर काबू पाया गया है।
https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1759915102080209343
बताया जा रहा है कि यह आग चौथे फ्लोर पर लगी थी। जहां पिछले साल लगी आग में जो दस्तावेज अधजले बचे हुए थे। उन्हीं दस्तावेजों पर दोबारा से आग लग गई है।
हालांकि इस बार आग की सूचना के बाद 3 फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंच गई थी, जिनकी मदद से करीब डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया।
पांच से छह जगह सुलग रही थी आग
बताया जा रहा है कि सतपुड़ा भवन (satpura bhawan fire) की चौथी मंजिल पर शाम करीब 4 बजे पांच से छह जगहों पर आग सुलग रही थी।
वहीं चौथे फ्लोर से धुआं उठता दिखा। वहीं इसकी सूचना कर्मचारियों ने दी। कुछ ही देर में सुरक्षाकर्मी फायर उपकरण लेकर चौथे फ्लोर पर पहुंचे।
वहीं 3 फायर ब्रिगेड (MP News) भी मौके पर बुलाई। जिनकी मदद से करीब डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।
[caption id="attachment_304109" align="alignnone" width="859"]
सतपुड़ा भवन[/caption]
अधजले दस्तावेजों में फिर आग
जानकारी मिली है कि पिछले साल 12 जून 2023 को भी भोपाल के सतपुड़ा भवन (MP News) में आग लगी थी। जिसमें मंत्रालय के अलग-अलग विभागों के कई दस्तावेज जल गए थे।
इसके अलावा इन दस्तावेजों में कई रिकॉर्ड ऐसे थे, जिनको संभालकर रखना जरूरी थी। उस समय लगी आग करीब 20 घंटे तक जलती रही थी।
इसमें कई दस्तावेज जलकर खाक (MP News) हो गए थे। वहीं कुछ ऐसे दस्तावेज बचे हुए थे, जो अधजले, यानी जिनके रिकॉर्ड को रिकवर किया जा सकता था।
बताया जा रहा है कि उन्हीं दस्तावेजों (MP News) में फिर से आग लगी है। हालांकि नगर निगम के फायर ब्रिगेड अमले ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया।
इस आग से कितना नुकसान हुआ। इसका आंकलन अभी नहीं हो सका है।
संबंधित खबर:MP Politics: कांग्रेस की बड़ी बैठक में शामिल हुए कमलनाथ, सज्जन ने बताया क्यों दिल्ली गए थे पूर्व सीएम?
विधानसभा चुनाव से पहले लगी थी आग
बता दें कि पछिले साल 12 जून 2023 को भी भोपाल के सतपुड़ा भवन (satpura bhawan fire) में आग लगी थी। जिसे बुझाने में करीब 20 घंटे का समय लगा था।
उस समय मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव होने वाले थे। इससे पहले यह आग लगी थी। बता दें अब इस साल लोकसभा चुनाव 2024 आने वाला है।
इसके पहले फिर सतपुड़ा भवन (MP News) में आग लगी है। सतपुड़ा भवन में दो बार लगी आग ठीक चुनाव से पहले ही लगी है।
यह एक संयोग है या फिर कुछ और है, इसको लेकर सवाल भी उठने लगे हैं।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us