Advertisment

MP News: सिवनी में पानी के लिए तरस रहे किसान, नहर भी धंसी, कलेक्टर से की शिकायत

MP News: सिवनी में किसानों को पेंच परियोजना का लाभ नहीं मिल रहा है। नहर में पानी नहीं होने से दो दर्जन से ज्यादा गांवों के किसानों की...

author-image
Bansal News
MP News: सिवनी में पानी के लिए तरस रहे किसान, नहर भी धंसी, कलेक्टर से की शिकायत

MP News: सिवनी में किसानों को पेंच परियोजना का लाभ नहीं मिल रहा है। नहर में पानी नहीं होने से दो दर्जन से ज्यादा गांवों के किसानों की फसलें सूखने के कगार पर हैं।

Advertisment

कलेक्टर से सिंचाई के लिए मांगा पानी

किसानों का आरोप है कि पेंच नगर निर्माण में तकनीकी अधिकारियों और ठेकेदारों ने लापरवाही की है। जिसकी वजह से हर साल नहर फूट जाती है और इसका खामियाजा किसानों को भुगतना पड़ रहा है।

घटिया निर्माण की वजह से लोनिया गांव के पास नहर धंस गई है। जब अधिकारियों ने सुनवाई नहीं की तब किसानों ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर सिंचाई के लिए पानी मांगा है। किसानों ने सिंचाई के लिए पानी नहीं मिलने पर आंदोलन की चेतावनी दी है।

24 से अधिक गांवों में पानी की किल्लत

पेंच व्यपवर्तन योजना के तहत सिंचाई के लिए सिवनी में बनाई गई पेंच नहर के पानी के लिए किसान तरस रहे हैं। लोनिया, तिघरा, ढेंहकी, पुसेरा, सिमरिया सहित दो दर्जन से अधिक गांव के किसान 15 दिनों से सिंचाई के लिए अधिकारियों से पानी की डिमांड करते चले आ रहे हैं, लेकिन अधिकारियों ने अब तक नहर नही छोड़ी है किसानों की फसल सूखने की कगार में आने लगी है।

Advertisment

आंदोलन की दी चेतावनी

वहीं लोनिया गांव के पास की नहर घटिया निर्माणकार्य की वजह से धस गई है। जमीनी स्तर पर नहर के आसपास ऐसा लग रहा है जैसे कि भूकंप से जमीन फट गई हो।

इस मामले को लेकर किसानों कलेक्टर को शिकायत की है। किसानों ने नहर को दुरुस्त कर एक-दो दिन में पानी नहीं मिलने पर आंदोलन की चेतावनी दी है।

ये भी पढ़ें: 

Advertisment
MP news Seoni news Kisan News water problem in mp water problem in seoni
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें