MP News: खंडवा जिले के किसानों ने आज इंदौर इच्छापुर हाईवे पर प्रदर्शन करते हुए चक्का जाम कर दिया। प्याज फसल का निर्यात प्रतिबंधित कर दिए जाने से नाराज किसानों ने हाईवे पर आक्रोश जाहिर किया।
बड़ा आंदोलन करने की दी चेतावनी
किसानों ने कहा प्याज निर्यात पर प्रतिबंध लगाए जाने से प्याज का उचित दाम नहीं मिल रहा है जिससे किसानों की लागत भी नहीं निकल रही है।
किसानों ने प्याज निर्यात प्रतिबंध हटाने की मांग की और चेतावनी दी कि अगर ऐसा नहीं हुआ तो हम इससे भी बड़ा आंदोलन करेंगे।
इच्छापुर हाईवे पर किया चक्काजाम
खंडवा के छैगांवमाखन में संयुक्त कृषक संघठन और राष्ट्रीय किसान मजदूर महा संघ के नेतत्व में आज किसानों ने इंदौर इच्छापुर हाईवे पर चक्काजाम कर दिया।
यहां किसानों ने जमकर नारेबाजी की। ट्रैक्टर सहित अन्य वाहनों के साथ हाईवे पर पहुंचे किसानों ने कहा कि हमारा क्षेत्र बेहतर क्वालिटी का प्याज उत्पादन करता है।
आयात निर्यात नीति के कारण किसान परेशान
लेकिन, सरकार की आयात निर्यात नीति के बेहतर नहीं होने की वजह से प्याज उत्पादक किसानों की हालत खराब हो चुकी है।
किसानों ने कहा कि वर्तमान में जो प्याज 35 से 40 रुपए प्रति किलो तक बिकना था, वह 10 से 15 रुपए प्रति किलो में भी बड़ी मुश्किल से बिक रहा है। ऐसे में किसानों ने जो लागत लगाई है, वह भी नहीं निकल पा रही है।
सरकार पर आक्रोशित किसान
किसानों ने कहा कि पहले सूखे और फिर अतिवृष्टि की वजह से प्याज फसल खराब होने से किसानों पर मार पड़ चुकी है। अब प्याज निर्यात प्रतिबंध से किसानों के हालात खराब होंगे है।
बता दें कि केंद्र सरकार ने मार्च तक प्याज निर्यात पर रोक लगा दी है, जिससे किसान आक्रोशित हैं। किसान निर्यात पर प्रतिबंध हटाए जाने के साथ ही भावांतर राशि की भी मांग कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें:
MP News: मोहन यादव के जरिए बीजेपी की मालवा-निमाड़ क्षेत्र को साधने की कोशिश
MP News: विधायक दल की मीटिंग में सिर्फ 15 मिनट में पूरी हुई नए सीएम की प्रक्रिया
मध्य प्रदेश में सत्ता की तस्वीर साफ, इन्हें मिल सकती है मंत्रिमंडल में जगह
MP New CM : जानिए कैसे और क्यों दिग्गज नेताओं को पछाड़कर मप्र के मुख्यमंत्री बने मोहन यादव ?
New MP CM: मोहन यादव बने MP के नए मुख्यमंत्री, 13 दिसंबर को हो सकता है शपथ ग्रहण समारोह