Advertisment

MP News: मंत्री के बंगले पर शिकायत लेकर पहुंचा किसान, पटवारी कर रहा है रिश्वत की मांग; अधिकारी को दिए जांच के निर्देश

MP News: पटवारी की रिश्वत की मांग से तंग आकर एक किसान भोपाल में राजस्व मंत्री करण सिंह वर्मा के बंगले पर शिकायत लेकर पहुंच गया

author-image
aman sharma
MP News: मंत्री के बंगले पर शिकायत लेकर पहुंचा किसान, पटवारी कर रहा है रिश्वत की मांग; अधिकारी को दिए जांच के निर्देश

MP News: मध्यप्रदेश में भ्रष्टाचार के मामले (MP News) दिन ब दिन बढ़ते जा रहे हैं। वहीं, रिश्वत की मांग का ताजा मामला मप्र की राजधानी भोपाल से सामने आया है, जहां एक किसान से पटवारी काम करने के बदलने रिश्वत की मांग कर रहा था, जिससे परेशान होकर किसान सीधा मंत्री के बंगले पर पहुंच गया।

Advertisment

किसान ने मंत्री (MP News) से मुलाकात कर उन्हें शपथ पत्र में पटवारी के खिलाफ शिकायत दी, जिसपर मंत्री ने जांच के बाद कार्रवाई करने की बात कही है। बता दें कि पटवारी किसान को बार बार परेशान कर रहा था, साथ ही उसकी जमीनों को गायब करने की की धमकी भी वह किसान को दिए जा रहा था, जिससे तंग आकर आखिर किसान ने मंत्री के पास जाकर शिकायत करने का फैसला किया है।

पटवारी कर रहा था रिश्वत की मांग

पूरा मामला मध्यप्रदेश (MP News) के हुजुर तहसील के बिसनखेड़ी का है। किसान ने बताया कि काफी समय से पटवारी उसे पैसों को लेकर परेशान कर रहा है। साथ ही पटवारी ने उसकी की जमीनों को भी गायब कर दिया है।

वहीं, काम के बदले पटवारी पैसों की मांग कर रहा है। उसने 35 हजार रुपए की मांग की है, जिसमें से उसे 28 हजार रुपए दे भी दिए हैं। इस शिकायत को लेकर किसान राजस्व मंत्री करण सिंह वर्मा के बंगले पर पहुंचा और पटवारी के खिलाफ शपथ पत्र में शिकायत की। साथ ही किसान ने बताया कि मंत्री ने बोला है कि वह इस मामले में कार्रवाई करेंगे।

Advertisment

राजस्व मंत्री ने दिए जांच के निर्देश

वहीं, किसान (MP News) की शिकायत पर राजस्व मंत्री करण सिंह ने पूरे मामले का संज्ञान लिया। साथ ही राजस्व मंत्री ने कहा कि कई लोगों की विकृति है, जैसे राक्षस आत्मा जिसमें घुस जाती है, वो फिर वैसे ही काम करता है। किसान से रिश्वत मांगने का मामला में समक्ष आया है। संबंधित अधिकारियों को जांच के निर्देश दे दिए गए हैं। साथ ही इस मामले में उचित कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें- MP Monsoon Alert: IMD ने मध्यप्रदेश में किया भारी बारिश का अलर्ट जारी, इन जिलों में बरसेंगे बदरा; सुहावना रहेगा मौसम

ये भी पढ़ें- MSP For Wheat in MP: जीतू पटवारी ने मप्र के सीएम को लिखा पत्र, बोले- किसानों का खर्च 4 गुना बढ़ा, लेकिन आय स्थिर

Advertisment
Advertisment
चैनल से जुड़ें