Advertisment

MP Encounter News: मंडला में मुठभेड़, पुलिस ने दो नक्सलियों को मार गिराया, तीन हथियार बरामद

MP Encounter News: मंडला में मुठभेड़, पुलिस ने दो नक्सलियों को मार गिराया, तीन हथियार बरामदMP News Encounter between police and Naxalites in Mandla Two Naxalites killed

author-image
Sonu Singh
MP Encounter News: मंडला में मुठभेड़, पुलिस ने दो नक्सलियों को मार गिराया, तीन हथियार बरामद

MP Mandla Encounter News: मध्य प्रदेश के मंडला में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। यहां पुलिस ने मुठभेड़ में दो नक्सलियों को मार गिराया है। इनके पास से तीन हथियार भी बरामद किये गए हैं। यहां पुलिस और नक्सलियों के बीच करीब 3 से 4 घंटे मुठभेड़ चली।

Advertisment

जानकारी के मुताबिक, मंडला जिले के मोतीनाला थाना इलाके में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुड़भेड़ हो गई। जिसमें एक महिला और एक पुरुष नक्सली को पुलिस ने मार गिराया है। बता दें कि, पहली बार जिले में कोई नक्सली ढेर हुआ है। इनसे पुलिस ने हथियार भी बरामद किए हैं। मारे गए दोनों नक्सली कान्हा भोरमदेव बोड़ला कमेटी के सदस्य बताए जा रहे हैं। नक्सलियों से तीन हथियार बरामद किए गए हैं।

बता दें कि, मंडला जिले के जंगलों में लंबे समय से नक्सली अपनी उपस्थिति देते रहे हैं। यहां छोटी वारदातों को अंजाम देने के बाद ये नक्सली भाग जाते हैं। जिले में पुलिस और नक्सलियों की मुठभेड़ पहले भी हुई है, लेकिन पहली बार मुठभेड़ में इन्हें मार गिराने में सफलता मिली है।

गौरतलब है कि, हाल ही में सीआरपीएफ की बटालियन मंडला जिले में तैनात की गई है। जिसके बाद से जिला और हॉकफोर्स के ऑपरेशन को ताकत मिली है। अब अधिक ऊर्जा के साथ बल कार्रवाई में जुट गया है।

Advertisment
Bansal Group Bansal News MP CG Breaking News CG Breaking News MP Breaking News bansal bhopal news bansal mp news bansal mp today news bansalnews mp news in hindi bhopal MP Two Naxalites killed MP news Mandla Encounter in Mandla Encounter News Mandla Encounter
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें