Advertisment

MP News: खरगोन में महिला से दोस्ती कर बनाया अश्लील वीडियो, फिर सोशल मीडिया पर किया वायरल, मामले में तीन आरोपी गिरफ्तार

MP News: मध्य प्रदेश के खरगोन शहर में एक संभ्रांत परिवार की महिला का अश्लील वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद हड़कंप मच गया।

author-image
Shashank Kumar
MP News Elite Family Woman Objectionable Video Viral

MP News Elite Family Woman Objectionable Video Viral

MP News, Elite Family Woman Objectionable Video Viral: मध्य प्रदेश के खरगोन शहर में एक संभ्रांत परिवार की महिला का अश्लील वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद हड़कंप मच गया। जैसे ही वीडियो सार्वजनिक हुआ, महिला और उसके परिजनों को इसकी जानकारी मिली तो उन्होंने तुरंत कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज करवाई।

Advertisment

वीडियो के सामने आते ही शहर में माहौल तनावपूर्ण हो गया और बड़ी संख्या में लोग थाने के बाहर जमा हो गए। पुलिस को स्थिति को संभालने के लिए त्वरित कार्रवाई करनी पड़ी।

पुलिस ने तीन युवकों को किया गिरफ्तार 

[caption id="attachment_802358" align="alignnone" width="1135"]MP News Elite Family Woman Objectionable Video Viral MP News Elite Family Woman Objectionable Video Viral[/caption]

पीड़िता की शिकायत पर (MP News) कोतवाली पुलिस ने तीन रसूखदार युवकों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में पीयूष गुप्ता (33), आशीष सर्राफ (35) और आकाश मकवाना (40) शामिल हैं। ये तीनों उद्योगपति, डॉक्टर और व्यापारी परिवारों से ताल्लुक रखते हैं।

Advertisment

पुलिस ने इनके खिलाफ भारतीय नवीन संहिता की धारा 75, धारा 294, धारा 3/5 और आईटी एक्ट की धारा 67ए के तहत केस दर्ज किया है। इसके साथ ही आरोपियों के मोबाइल फोन भी जब्त कर लिए गए हैं, जिनकी तकनीकी जांच की जा रही है।

परिजनों ने की सख्त कार्रवाई की मांग

जैसे ही वीडियो वायरल होने की खबर फैली, कोतवाली थाने में भारी संख्या में लोगों की भीड़ जुट गई और परिजनों ने दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। थाने के बाहर काफी देर तक हंगामा चलता रहा, जिसके बाद पुलिस (MP News) ने आरोपियों को गिरफ्तार कर शांति भंग के आरोप में एसडीएम खरगोन बीएस कलेश के समक्ष पेश किया। एसडीएम ने तीनों आरोपियों को धारा 151 के तहत जेल भेजने के आदेश दिए।

ये भी पढ़ें:  भोपाल में अजमेर पार्ट-2 कांड:निजी कॉलेज के पूर्व छात्रों ने गैंग बनाकर किया कई छात्राओं से रेप, 2 आरोपी अरेस्ट, SIT गठित

Advertisment

पुलिस ने क्या कहा ?

एडिशनल एसपी नरेंद्र रावत ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि "यह मामला कोतवाली थाने का है। हमें सोशल मीडिया पर अश्लील वीडियो वायरल होने की सूचना मिली थी। तत्परता से कार्रवाई करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और मामले में आगे की जांच जारी है। वीडियो की सत्यता, प्रसारण और अन्य संबंधित पहलुओं की तकनीकी जांच की जा रही है।"

ये भी पढ़ें:    Bhopal Power Cut: भोपाल में शुक्रवार को 60 इलाकों में बिजली कटौती, अरेरा कॉलोनी-मिनाल जैसे बड़े क्षेत्र होंगे प्रभावित

Khargone video viral Obscene video case Elite woman viral video Khargone police action MP News Viral Video Women video social media Khargone Video Scandal Arrest of doctor businessman sons IT Act 67A Case Women safety MP
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें