Advertisment

MP News: अनूपपुर  के 52 गांवों में बिजली गुल, पानी के लिए तरस रहे ग्रामीण

जिले की पुष्पराजगढ़ तहसील क्षेत्र में 33 केवी लाइन तीन दिन से ठप्‍प पड़ी है। इसी लाइन से ही जल निगम के सब स्टेशन में बिजली आती है।

author-image
Bansal News
MP News: अनूपपुर  के 52 गांवों में बिजली गुल, पानी के लिए तरस रहे ग्रामीण

अनूपपुर से अभय पाठक की रिपोर्ट। जिले की पुष्पराजगढ़ तहसील क्षेत्र में 33 केवी लाइन तीन दिन से ठप्‍प पड़ी है। इसी लाइन से ही जल निगम के सब स्टेशन में बिजली आती है। वहीं अब बिजली नहीं आने से 52 गांव पानी की किल्लत से जूझ रहे हैं।

Advertisment

52 गाँवों में बिजली गुल

दरअसल अनूपपुर जिले के राजेन्द्रग्राम में किरगी ग्रामीण समूह जल प्रदाय योजना के जरिए पुष्पराजगढ़ विकासखण्ड के 52 गाँव की नल जल सप्लाई 33 केवी विधुत लाइन फाल्ट होने से प्रभावित हो गई है।

publive-image

बिजली नहीं आने से पुष्पराजगढ़ के साथ अन्य गाँव अब पानी के किल्लत से जूझने लगे है, चारो तरफ पानी के लिए हा - हा कार मचा हुआ है।

तहसीन मुख्यालय बस स्टेंड से सटे हुए क्षेत्र की रहने वाली मीना दुबे बताती हैं कि सुबह से नम्बर लगाए बैठना पढ़ रहा हैं, लेकिन हैंड़पम्प में पानी नहीं है, जिससे पानी के लिए काफी लंबी-लंबी लाइन लग जाती हैं।

Advertisment

विद्युत विभाग नहीं दे रहा ध्यान

वहीं अन्य ग्रामीणों का कहना है, हम लोगों ने भी बिजली विभाग में जा कर पता किया तो लाइन फाल्ट होने और जल्द सुधार कार्य होने की बात कही, लेकिन तीन दिन बीत जाने के बाद भी विद्युत विभाग कोई ध्यान नहीं दे रहा है।

हालांकि इस मामले से पुष्पराजगढ़ SDM दीपक पाण्डेय को भी अवगत कराया गया, जिसके बाद उन्होंने कहा, ‘’मैंने भी बात कि, लाइन में कहीं पर फाल्ट हुई है, जिसमें जल्द से जल्द सुधार किया जाएगा और विधुत सप्‍लाई चालू की जाएगी।‘’

सवालों से बचते नजर आए अधिकारी

बंसल न्‍यूज ने बिजली विभाग के आला अधिकारी से जब इस मामले को लेकर बात की, तो उन्होंने जल्द ही विधुत सप्लाई करने की बात से पलरा झाड़ते हुए अपना रटा रटा जबाव देकर बात ही समाप्‍त कर दी।

Advertisment

क्षेत्र में तीन दिन से  विधुत सप्‍लाई बंद हैं, ऐसे में अब सावल उठ रहे है कि  विभाग के जिम्मेदार अधिकारी इतने दिनों से आखिर कर क्‍या रहे हैं।

ये भी पढ़ें: 

MP Election 2023: कांग्रेस को लग सकता है बड़ा झटका, ये विधायक थाम सकते हैं BJP का हाथ, तीसरी लिस्ट में आ सकता है नाम

MS Swaminathan Passed Away: प्रसिद्ध वैज्ञानिक MS Swaminathan का निधन, हरित क्रांति के कहे जाते थे जनक

Advertisment

MS Swaminathan Passed Away: प्रसिद्ध वैज्ञानिक MS Swaminathan का निधन, हरित क्रांति के कहे जाते थे जनक

MP Election 2023: रीवा और इंदौर जिले में कांग्रेस प्रत्याशियों की संभावित सूची जारी, इन नेताओं के नाम शामिल  

MP Election 2023: रीवा और इंदौर जिले में कांग्रेस प्रत्याशियों की संभावित सूची जारी, इन नेताओं के नाम शामिल  

MP News, Anuppur Electricity Failure, Anuppur News, Bansal News

Bansal News MP news Anuppur News Anuppur Electricity Failure
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें