अनूपपुर से अभय पाठक की रिपोर्ट। जिले की पुष्पराजगढ़ तहसील क्षेत्र में 33 केवी लाइन तीन दिन से ठप्प पड़ी है। इसी लाइन से ही जल निगम के सब स्टेशन में बिजली आती है। वहीं अब बिजली नहीं आने से 52 गांव पानी की किल्लत से जूझ रहे हैं।
52 गाँवों में बिजली गुल
दरअसल अनूपपुर जिले के राजेन्द्रग्राम में किरगी ग्रामीण समूह जल प्रदाय योजना के जरिए पुष्पराजगढ़ विकासखण्ड के 52 गाँव की नल जल सप्लाई 33 केवी विधुत लाइन फाल्ट होने से प्रभावित हो गई है।
बिजली नहीं आने से पुष्पराजगढ़ के साथ अन्य गाँव अब पानी के किल्लत से जूझने लगे है, चारो तरफ पानी के लिए हा – हा कार मचा हुआ है।
तहसीन मुख्यालय बस स्टेंड से सटे हुए क्षेत्र की रहने वाली मीना दुबे बताती हैं कि सुबह से नम्बर लगाए बैठना पढ़ रहा हैं, लेकिन हैंड़पम्प में पानी नहीं है, जिससे पानी के लिए काफी लंबी-लंबी लाइन लग जाती हैं।
विद्युत विभाग नहीं दे रहा ध्यान
वहीं अन्य ग्रामीणों का कहना है, हम लोगों ने भी बिजली विभाग में जा कर पता किया तो लाइन फाल्ट होने और जल्द सुधार कार्य होने की बात कही, लेकिन तीन दिन बीत जाने के बाद भी विद्युत विभाग कोई ध्यान नहीं दे रहा है।
हालांकि इस मामले से पुष्पराजगढ़ SDM दीपक पाण्डेय को भी अवगत कराया गया, जिसके बाद उन्होंने कहा, ‘’मैंने भी बात कि, लाइन में कहीं पर फाल्ट हुई है, जिसमें जल्द से जल्द सुधार किया जाएगा और विधुत सप्लाई चालू की जाएगी।‘’
सवालों से बचते नजर आए अधिकारी
बंसल न्यूज ने बिजली विभाग के आला अधिकारी से जब इस मामले को लेकर बात की, तो उन्होंने जल्द ही विधुत सप्लाई करने की बात से पलरा झाड़ते हुए अपना रटा रटा जबाव देकर बात ही समाप्त कर दी।
क्षेत्र में तीन दिन से विधुत सप्लाई बंद हैं, ऐसे में अब सावल उठ रहे है कि विभाग के जिम्मेदार अधिकारी इतने दिनों से आखिर कर क्या रहे हैं।
ये भी पढ़ें:
MP News, Anuppur Electricity Failure, Anuppur News, Bansal News