Advertisment

MP News: थाने में हुई बुजुर्ग की मौत, टीआई को किया गया लाइन अटैच, परिजनों ने लगाए ये आरोप

MP News: जबलपुर के बरेला थाने में एक बुजुर्ग की मौत के बाद, थाना प्रभारी प्रमोद साहू को शनिवार शाम को लाइन अटैच कर दिया गया।

author-image
Rohit Sahu
MP News: थाने में हुई बुजुर्ग की मौत, टीआई को किया गया लाइन अटैच, परिजनों ने लगाए ये आरोप

MP News: जबलपुर के बरेला थाने में एक बुजुर्ग की मौत के बाद, थाना प्रभारी प्रमोद साहू को शनिवार शाम को लाइन अटैच कर दिया गया। परिजन का आरोप है कि पुलिस की धमकी के कारण बुजुर्ग को हार्ट अटैक आया था। इस घटना के विरोध में, परिवार और जान-पहचान के लोगों ने शुक्रवार देर रात जबलपुर-मंडला रोड पर चक्काजाम किया और टायर जलाए।

Advertisment
क्या है पूरा मामला

बेड़ीलाल पटेल (58), देवरी गांव के निवासी, गणेश प्रतिमा विसर्जन जुलूस के दिन बुधवार को अपने बेटे अंकित और दूसरे पक्ष के अभिषेक के बीच हुई मारपीट के सिलसिले में पुलिस में शिकायत दर्ज कराने गए थे। अगले दिन, गुरुवार को, बेड़ीलाल और अंकित ने अभिषेक पटेल, नवीन पटेल, अम्मू पटेल और छोटू पटेल के खिलाफ थाने में एफआईआर दर्ज कराई थी।

थाना प्रभारी को किया लाइन अटैच

बरेला थाने में पुलिस पूछताछ के दौरान बेड़ीलाल और उनके बेटों अंकित और शुभम के साथ विवाद हुआ। परिजन का आरोप है कि पुलिस ने समझौते के लिए दबाव डाला और उन्हें लॉकअप में डाल दिया, जिससे बुजुर्ग को हार्ट अटैक आया। एसपी आदित्य प्रताप सिंह ने थाना प्रभारी प्रमोद साहू को लाइन अटैच कर एएसपी प्रदीप शेंडे को जांच सौंपी है।

यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में नियम के खिलाफ BEO पद पर नियुक्ति का मामला: हाईकोर्ट ने अवमानना केस में DPI से शपथ पत्र के साथ मांगा जवाब

Advertisment

पुलिस ने बरेला थाने का सीसीटीवी फुटेज जारी किया, जिसमें बुजुर्ग के जमीन पर गिरने का दृश्य है। परिजन ने फुटेज पर सवाल उठाए, कहा कि 1 मिनट 19 सेकंड का हिस्सा कट और एडिट किया गया है। फुटेज में 6.36 मिनट से सीधे 6.38 मिनट तक का हिस्सा गायब है। परिजन पुलिस के दावे पर संदेह व्यक्त कर रहे हैं।

mp news in hindi मध्य प्रदेश न्यूज MP news live jabalpur news
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें