भोपाल। MP News: विधानसभा चुनाव के चलते एमपी में पीएम मोदी दौरे पर दौरे कर रहे हैं। मध्यप्रदेश में आज उनका दौरा है। भेल स्थित जंबूरी मैदार में उनका मेगा शो होना होना है। जिसके चलते शहर में ट्रेफिक के चलते कई स्कूलों में एग्जाम पोस्टपोन कर दिए गए हैं। तो वहीं कई स्कूलों में छुट्टी भी घोषित कर दी गई है।
शिक्षा विभाग ने नहीं की आधिकारिक घोषणा
आपको बता दें छुट्टी को लेकर शिक्षा विभाग द्वारा किसी भी प्रकार की आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। चूंकि यह कार्यक्रम भेल स्थित जंबूरी मैदान में है इसलिए यहां पर स्थित अधिकांश स्कूलों में छुट्टियां घोषित कर दी गई हैं। इस समय स्कूलों में हाफ ईयरी एग्जाम चल रहे हैं। लेकिन पीएम मोदी के दौरे के चलते यहां पर स्कूलों में एग्जाम पोस्ट पोन कर दिए गए हैं।
PM मोदी के दौरे के चलते स्कूलों में छुट्टी, भेल इलाके के अधिकतर स्कूल रहेंगे बंद
.#pmnarendramodi #PMModi #pmmodiinmp #Bhopal #MadhyaPradesh #MadhyaPradeshElection2023 #MPNews pic.twitter.com/knB2xvvRC6— Bansal News (@BansalNewsMPCG) September 25, 2023
अभिभावकों को एसएमएस से नोटिस
आपको बता दें स्कूलों में छुट्टी की जानकारी देने के लिए अभिभावकों को वाट्सएप द्वारा एसएमएस करके सूचना दी गई है। भेल इलाके के अधिकतर स्कूलों में आज स्कूल बंद रहेंगे।
यह रहेगी वैकल्पिक मार्ग की व्यवस्था
इस दौरान वैकल्पिक मार्ग अवधपुरी से बीकानेर मिष्ठान भंडार, सुरभि इन्कलेव, रिषिपुरम चैराहा, चर्च चैराहा, विजय मार्केट, श्रीकृष्ण मंदिर, बरखेड़ा, गुलाब उद्यान, मंस्जिद तिराहा, डीआरएम ऑफिस, हबीबगंज नाका अथवा हबीबगंज अण्डरब्रिज से 10 नम्बर मार्केट की ओर आवागमन कर सकेंगे। पिपलानी/अयोध्यानगर से आने वाले वाहन जेके रोड, आईटीआई तिराहा, प्रभात चैराहा मार्ग से आवागमन कर सकेंगे।
PM Modi MP Visit, MP news, mp news in hindi, breaking news, bhopal route divert, 25 sep bhopal route divert plane, bhopal traffic police. MP School Exam canceled