/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/06/91b2947a-10b7-401d-8302-b92096a3e281.jpg)
होशंगाबाद। मध्यप्रदेश के होशंगाबाद से एक दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है। यहां कुछ दबंगों ने पुरानी रंजिश के चलते एक युवक के दोनों हाथ काट दिए। यह पूरा मामला होशंगाबाद के बाबई के ग्राम चोराहेट का है। बताया जा रहा है। पुलिस ने दबंगों के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज करउनकी तलाश शुरू कर दी है।
यह है पूरा मामला
होशंगाबाद के बाबई के ग्राम चोराहेट में रहने वाला युवक सोमेश चौझरी बीती रात अपने गांव की तरफ आ रहा था। इसी दौरान रास्ते में कुछ दबंगों ने उसे घेर लिया और उसके साथ मारपीट शुरू कर दी। वहीं आरोपियों ने धारदार हथियार से युवक के दोनों हाथ काट दिए और वहां से फरार हो गए। वहीं इस मामले की सूचना मिलते ही ग्रीमीण वहां मौके पर पहुंचे और युवक को तत्काल उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया।
लंबे समय से चल रहा था विवाद
इस पूरे मामले में ग्रामीणों का कहना है कि आरोपियों और सोमेश के बीच लंबे समय से किसी बात को लेकर विवाद चल रहा था। इसके पहले भी आरोपियों ने कई बार रमेश के साथ मार-पीट की है। वहीं पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ हत्या के प्रयास मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें