हाइलाइट्स
-
रीवा में दर्दनाक हादसे में 4 बच्चों की मौत
-
स्कूल की दीवार गिरने से दबे 8 बच्चे
-
छुट्टी के बाद दीवार के पास खड़े थे बच्चे
MP News: मध्य प्रदेश के रीवा जिले में शनिवार दोपहर दर्दनाक हादसे में 4 बच्चों की मौत हो गई. हादसा एक जर्जर दीवार के गिरने से हुआ है. अभी भी कुछ बच्चे मलबे में दबे हैं. जिन्हें निकालने के लिए रेस्क्यू किया जा रहा है. कुछ बच्चे घायल हैं जिनको अस्पताल में भर्ती कराया गया है. स्कूल से बच्चों की छुट्टी हो गई थी वे घर जाने के लिए बाहर स्कूल के पास बनी एक दीवार के पास खड़े थे. इसी दौरान अचानक दीवार गिर गई. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासनिक अधिकरी मौके पर पहुंचे.
जर्जर दीवार ढहने से हादसा
जानकारी के मुताबिक ग्राम गढ़ नईगढ़ी मोड़ पर सनराइज पब्लिक स्कूल के पास दीवार ढह गई. मलबे में आठ बच्चे दब गए. इनमें से चार की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि इमारत पुरानी थी. जर्जर दीवार बारिश और नमी को झेल नहीं पाई. स्कूल से घर जाते वक्त बच्चों पर ही दीवार ढह गई.
बच्चों को इलाज के लिए संजय गांधी जिला अस्पताल भेजा
बच्चों को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है. दीवार गिरने से चार बच्चों की मौत हुई है. कई बच्चे गंभीर रूप से घायल हैं. सभी घायलों को पहले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गंगेव लाया गया था . जहां से डॉक्टरों ने प्राथमिक इलाज कर गंभीर घायलों को रीवा के संजय गांधी अस्पताल रेफर किया है.
सीएम मोहन यादव ने मुआवजे की घोषणा की
आज रीवा में दीवार गिरने से चार बच्चों की मृत्यु की खबर अत्यंत ही दुखद है। ग्राम गढ़ में निजी विद्यालय के समीप दीवार गिरने से 5 से 8 साल तक आयु के मासूम असमय काल के गाल में समा गए।
ईश्वर से करबद्ध प्रार्थना है कि दिवंगत बच्चों की आत्मा को शांति प्रदान करें। हादसे में घायलों के…
— Dr Mohan Yadav (@DrMohanYadav51) August 3, 2024
घटना को लेकर सीएम मोहन यादव ने भी एक्स पर पोस्ट कर मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख के मुआवजे की घोषणा करते हुए. घायलों के शीघ्र स्वस्थ्य होने की कामना की है.
पूर्व सीएम कमलनाथ ने ट्वीट कर घायलों संवेदना व्यक्त की
रीवा जिले के गढ़ थाना क्षेत्र में एक निजी स्कूल की दीवार गिरने से चार मासूम बच्चों की मौत और कई बच्चों के घायल होने की दुखद खबर है।
मैं इस हृदय विदारक घटना पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त करता हूँ और घायल बच्चों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूँ।
— Kamal Nath (@OfficeOfKNath) August 3, 2024
घटना पर पूर्व सीएम कमलनाथ ने ट्वीट कर संवेदना व्यक्त की है. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर पोस्ट कर लिखा कि रीवा जिले के गढ़ थाना क्षेत्र में एक निजी स्कूल की दीवार गिरने से चार मासूम बच्चों की मौत और कई बच्चों के घायल होने की दुखद खबर है। मैं इस हृदय विदारक घटना पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त करता हूँ और घायल बच्चों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूँ.
तीन भाई बहनों की मौत
हादसे में तीन भाई बहनों की मौत हो गई है. जिसमें सगे भाई बहन और एक चचेरे भाई की मौत हुई है.
2 भाईयों के बीच दीवार को लेकर था विवाद
घटना के बाद विधायक नरेंद्र प्रजापति ने बताया कि दीवार जर्जर हालत में थी. इसको लेकर दो भाईयों के बीच विवाद था कि इसे कौन हटाएगा. स्कूल संचालक और पेरेंट्स इसे गिराने का कह चुके थे. शनिवार को बारिश की वजह से दीवार ढह गई. दीवार जिनकी है, उन पर कानूनी कार्रवाई होगी.
हादसे में इन बच्चों की हुई मौत
अंशिका गुप्ता (5) पिता सुरेंद्र गुप्ता
मान्या गुप्ता (7) पिता वीरेंद्र गुप्ता
सिद्धार्थ गुप्ता (5) पिता वीरेंद्र गुप्ता
अनुज प्रजापति पिता इंद्रपाल प्रजाप