MP News: मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में पदस्थ डिप्टी कलेक्टर निशा बांगरे ने अपने पद से इस्तीफा स्वीकार न किए जाने के कारण बैतूल जिले के आमला से मुख्यमंत्री निवास के लिए पैदल न्याय यात्रा प्रारंभ कर दी है। गुरुवार को आमला के माता मंदिर से प्रारंभ की गई न्याय पद यात्रा 12 वें दिन नौ अक्टूबर को भोपाल में मुख्यमंत्री निवास पर पहुंचेगी।
यात्रा प्रारंभ करने के पूर्व डिप्टी कलेक्टर बांगरे ने बताया कि उन्हें करीब तीन महीने से प्रदेश की सरकार से न्याय नहीं मिल पाया है।
आमरण अनशन की चेतावनी
निशा बांगरे ने कहा सोमवार को बैतूल में कलेक्टर के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन देकर तीन दिन में निर्णय लेने की मांग की थी। इस पर भी सरकार ने कुछ नहीं किया है। इस कारण मुझे सड़क पर उतरना पड़ रहा है। पद यात्रा करते हुए मुख्यमंत्री निवास भोपाल जाकर न्याय मांगेंगी और यदि कोई निर्णय नहीं लिया गया तो मुख्यमंत्री निवास के सामने ही आमरण अनशन प्रारंभ कर दूंगी।
स्वीकार नहीं हुआ इस्तीफा
आमला में सर्व धर्म शांति सम्मेलन में भाग लेने की अनुमति न देने के बाद जब अपने पद से इस्तीफा दे दिया तो उसे स्वीकार नहीं किया जा रहा है। तरह-तरह के पेंच लगाकर मुझे न्याय से वंचित किया जा रहा है। न्यायालय में भी गलत जानकारी प्रस्तुत की जा रही है। 22 जून को अपने पद से इस्तीफा दे दिया लेकिन आज तक स्वीकार नहीं हो पाया है।
विधानसभा चुनाव लड़ने की घोषणा
न्याय पद यात्रा करते हुए वे आमला से सारणी, घोड़ाडोंगरी, शाहपुर, केसला, नर्मदापुरम, सलकनपुर, बुधनी, जैत, बरखेड़ा, मंडीदीप होते हुए मुख्यमंत्री निवास भोपाल पहुंचेंगी। डिप्टी कलेक्टर बांगरे ने कुछ दिन ही आमला विधानसभा क्षेत्र से विधानसभा चुनाव लड़ने की घोषणा की थी। अब वे अपना इस्तीफा जल्द स्वीकार करने के लिए न्यायालय से लेकर सड़क पर उतर गई हैं।
ये भी पढे़ं:
MP News: राजधानी में बनेगा भव्य महाराणा प्रताप स्मारक, सीएम शिवराज ने किया शिलान्यास
World Cup 2023: पाकिस्तान क्रिकेट टीम 7 साल बाद पहुंची भारत, देखें तस्वीरें और वीडियो
MP News, Nisha Bangre Deputy Collector Madhya Pradesh, pad yatra, Nisha Bangre Deputy Collector, MP Elections 2023, पैदल न्याय यात्रा, एमपी न्यूज़, निशा बांगरे डिप्टी कलेक्टर मध्य प्रदेश पद यात्रा, निशा बांगरे डिप्टी कलेक्टर, एमपी चुनाव 2023